Broom Vastu Tips in Hindi: हर व्यक्ति जीवन में धन-दौलत, शोहरत, सुख-समृद्धि की आशा रखता है। हिंदू धर्म में इन सभी को मां लक्ष्मी की कृपा से जोड़कर देखा गया है। हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी माना गया है। कहा जाता है कि यदि मां लक्ष्मी की कृपा साधकों पर रहें, तो उन्हें जीवन में धन-दौलत और सुख-समृद्धि से जुड़ी परेशानियां नहीं झेलनी पड़ती है। मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए वास्‍तु शास्‍त्र, ज्‍योतिष और लाल किताब में कई उपाय बताये गए है। इनमें झाड़ू के उपाय बेहद विशेष है। चलिए जानते है झाड़ू से जुड़े उपाय, जिन्हें करने से मां लक्ष्मी की कृपा अपने भक्तों पर बरसती है। 

अमीर बनने के लिए झाड़ू के उपाय 
(Ameer Banne Ke Liye Jhadu Ke Upay) 

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार सूर्योदय के बाद ही घर में झाड़ू लगाना चाहिए। लेकिन सूर्यास्‍त के करीब घंटे भर पहले तक झाड़ू लगाना बंद कर देवे। सूर्योदय के बाद से लेकर सूर्यास्‍त के करीब घंटे भर पहले तक का समय ही साफ-सफाई के लिए उचित रहता है। ध्यान रखें, कभी भी भूलकर भी सूर्यास्‍त के बाद अथवा रात में झाड़ू न लगावें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी कुपित होती है। दरअसल, यह समय मां लक्ष्मी के आगमन का होता है। नाराज होने पर वह वहां वास नहीं करती है। 

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में झाड़ू ऐसी जगह पर रखनी चाहिए, जहां से कोई बाहरी व्यक्ति की नजर उस पर ना पड़े। इस दौरान ध्यान रखें झाड़ू को किचन, बेडरूम, पूजाघर में भूलकर भी न रखें। इसके अलावा घर के मुख्य द्वार, तिजोरी और तुलसी जी के पास भी झाड़ू न रखें। ये गलतियां अशुभ फल देती हैं। 

वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार घर में नई झाड़ू लाने के लिए मंगलवार और शुक्रवार का दिन शुभ माना गया है। इसके अलावा धनतेरस और दिवाली की सुबह भी झाड़ू की खरीद करना अच्छा होता है। इस दौरान ध्यान रखें नई झाड़ू के इस्तेमाल की शुरुआत शनिवार के दिन से करें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।