Budh Nakshatra Parivartan 2024: ग्रहों के राजकुमार बुध वाणी, व्यापार, बुद्धि, तार्किक क्षमता और बुद्धिमत्ता के कारक माने जाते है। ज्योतिष के अनुसार, बुध 24 दिसंबर मंगलवार को ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे है। यह नक्षत्र बुध का सबसे प्रिय माना जाता है, ऐसे में इस परिवर्तन का प्रभाव भी काफी अधिक रहेगा। बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन तीन अलग-अलग राशियों के लिए भाग्य उदय करने वाला और धनलाभ की स्थिति बनाने वाला रहेगा। 

मिथुन राशिफल -बुध ज्येष्ठा नक्षत्र परिवर्तन 2024
(Gemini Horoscope Mercury Nakshatra Parivartan)

ग्रहों के राजकुमार बुध का ज्येष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करना मिथुन राशि के लोगों के लिए फायदेमंद रहेगा। इन जातकों को करियर में पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेंगे। साथ ही नौकरी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने से सम्मानित महसूस करेंगे। कारोबार में धनलाभ बढ़ेगा और मानसिक स्थिति मजबूत होगी। 

कन्या राशिफल -बुध ज्येष्ठा नक्षत्र परिवर्तन 2024
(Virgo Horoscope Mercury Nakshatra Parivartan)

ज्येष्ठा नक्षत्र में बुध का प्रवेश कन्या राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन दिखाने वाला है। इन जातकों की बौद्धिक क्षमता में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही कारोबार में अच्छी-खासी धनलाभ की स्थिति बनेगी। पुराने धन निवेश से वर्तमान में लाभ होगा और आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी। 

वृश्चिक राशिफल -बुध ज्येष्ठा नक्षत्र परिवर्तन 2024
(Scorpio Horoscope Mercury Nakshatra Parivartan)

वृश्चिक राशि के लिए बुध का यह नक्षत्र परिवर्तन काफी अनुकूल रहने वाला है। इन जातकों को कानूनी विवादों में सफलता मिलने की संभावना बन रही है। साथ ही कारोबार में विस्तार की संभावनाओं को भी नकारा नहीं जा सकता। सेहत अच्छी बनी रहेगी। परिवार के सहयोग से कई काम आसान बनेंगे। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।