Dev Uthani Ekadashi Upay: 12 नवंबर 2024, मंगलवार को देवउठनी एकादशी है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को 'देवउठनी एकादशी' के नाम से जाना जाता है। मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने लंबी चिर निद्रा से जागते है और इसी के साथ धरती लोक पर शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है। ज्योतिष के मुताबिक यदि किसी लड़के के विवाह में परेशानी आ रही है, तो उसे देवउठनी एकादशी के दिन विशेष उपाय करने चाहिए। 

देवउठनी एकादशी के उपाय
(Dev Uthani Ekadashi Upay) 

- विवाह में आ रही बार-बार रूकावट को दूर करने के लिए देवउठनी एकादशी के दिन नहाने के बाद श्री हरि नारायण की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। पूजा के दौरान भगवान को हल्दी-केसर युक्त तिलक लगाना चाहिए। साथ ही प्रभु को पीले पुष्प अर्पित करने चाहिए। 

- दांपत्य जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए देवउठनी एकादशी के दिन कच्चे दूध में गन्ने का रस मिलाकर तुलसी जी की जड़ों में अर्पित करें। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत हो जाता है। साथ ही पूर्व की भांति प्रेम गहरा होने लगता है। 

- कारोबार में यदि कोई काम शुरुआत में अटकने में लगता है, तो आपको देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी के पौधे के समक्ष घी के 5 दीपक प्रज्ज्वलित करने चाहिए। साथ ही इस दिन भगवान विष्णु के साथ-साथ तुलसी माता की विधिवत पूजा-अर्चना करें। इस उपाय से आपको लाभ देखने को मिल सकता है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।