Lal Kitab Ke Upay for Married Life: ज्योतिष शास्त्र में मंगलवार का दिन रामभक्त हनुमान जी को समर्पित माना गया है। साथ ही यह दिन ग्रहों के सेनापति मंगलदेव का भी है, जो जातकों की कुंडली पर प्रभाव छोड़ते है। कहा जाता है कि, जिन जातकों पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहती है, उनकी कुंडली में मंगल दोष न के बराबर प्रभाव रखता है। दरअसल, मंगल दोष जातकों के वैवाहिक जीवन में कई तरह की परेशानियां खड़ी करता है, इसलिए इसका समाधान आवश्यक है। यदि आप भी अपनी कुंडली में मंगल दोष का सामना कर रहे है, तो मंगलवार के लाल किताब से जुड़े ये 5 उपाय अवश्य करें।
वैवाहिक जीवन के लिए मंगलवार के उपाय
(Tuesday Remedies for Married life)
- - कुंडली से मांगलिक दोष दूर करने के लिए मंगलवार के दिन गुड़ को रोटी में लपेटकर गाय को खिलाना चाहिए। लाल किताब के अनुसार, इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन में मिठास आती है और साथ ही कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर खुलने लगते है।
- - मंगलवार के दिन ही बंदरों को अनाज खिलाने से कुंडली से मंगल दोष का प्रभाव कम होने लगता है। यह उपाय प्रत्येक मंगलवार करना जरुरी है।
- - मंगलवार को हनुमान जी का व्रत करने से भी मंगल दोष प्रभाव कम होने लगता है। इसी दिन हनुमान मंदिर में सिंदूर, चमेली का तेल, गुलाब के फूलों की माला आदि प्रभु को अर्पित करनी चाहिए। साथ ही इस दिन जरूरमंदों को गुड़ चना का भोग अवश्य खिलाएं।
- - लाल किताब के अनुसार, लगातार 11 मंगलवार नीम के पेड़ पर जल अर्पित करने से मंगल दोष कम होता है। साथ ही धनलाभ भी होने लगता है।
- - मंगलवार के दिन हनुमानजी को लाल कपड़ा,लाल पुष्प और लाल फल अर्पित करने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होने लगती है।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।