Surya Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्यदेव वृश्चिक राशि के प्रवेश कर चुके है। सूर्य का यह गोचर अथवा राशि परिवर्तन बीते शनिवार सुबह 7:16 मिनट पर हुआ था, जिसके बाद संपूर्ण राशिचक्र की सभी 12 राशियां प्रभावित होने लगी है। इनमें से चुनिंदा 4 ऐसी राशियां है, जिनके लिए सूर्य का यह राशि परिवर्तन काफी शुभ होने वाला है। इन जातकों के लिए जीवन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। जानते है उन 4 राशियों के बारे में- 

कर्क राशिफल -सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश
(Kark Rashifal Sun Transit in Scorpio)

सूर्य का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आया है। इन जातकों के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होना प्रारंभ हो गया है। साथ ही शीघ्र ही इन जातकों को कारोबार में बड़ी डील्स मिलेंगी, जो भविष्य में अच्छा-ख़ासा मुनाफा करवाने वाली है। इससे इनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी। 

कन्या राशिफल -सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश
(Kanya Rashifal Sun Transit in Scorpio)

ग्रहों के राजा सूर्यदेव का वृश्चिक राशि में प्रवेश कन्या जातकों के लिए शुभ होने वाला है। इन जातकों का झुकाव धर्म और अध्यात्म की तरफ बढ़ेगा। समाज में इन जातकों की पूंछ बनेगी। कार्यक्षेत्र में सफलता प्राप्त होने लगी है। कारोबार में विस्तार की योजना भी सफल होगी और बड़ा धनलाभ होने जा रहा है। 

वृश्चिक राशिफल -सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश
(Vrischik Rashifal Sun Transit in Scorpio)

सूर्य का गोचर वृश्चिक राशि में ही हुआ है, ऐसे में इन जातकों को सबसे अधिक लाभ होने की शुरुआत हो चुकी है। इन जातकों की सभी परेशानियों का अंत भी प्रारंभ हो गया है। किसी नए कार्य की शुरुआत भविष्य में अच्छे परिणाम देने वाली है। रिश्ते सुधरेंगे और कार्यक्षेत्र में आर्थिक तरक्की बनने जा रही है। 

कुंभ राशिफल -सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश
(Kumbh Rashifal Sun Transit in Scorpio)

कुंभ राशि के जातकों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन करियर के लिहाज से अच्छा होने जा रहा है। इन जातकों को नौकरी में शीघ्र ही प्रमोशन और इंक्रीमेंट का लाभ मिलने वाला है। बेरोजगारों को मनचाही नौकरी जल्द ही ऑफर होगी। विद्यार्थियों को भी शुभ परिणाम मिलेंगे। आर्थिक परेशानियां दूर होगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।