Shree likhne Ke Fayade: वास्तु शास्त्र में वर्णित अधिकांश नियम हमारे जीवन की सुख-समृद्धि से सीधे तौर पर जुड़े होते है। वास्तु शास्त्र में घर के मुख्य द्वार को भी काफी महत्त्व दिया जाता है। दरअसल, घर के मुख्य दरवाजे को ऊर्जाओं का स्रोत माना जाता है। इसी जगह से होकर घर के अंदर सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है। घर का मुख्य दरवाजा ही है, जहां से होकर मां लक्ष्मी भी घर में प्रवेश करती है। मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा गया है।  इसलिए घर परिवार में स्वच्छता होना बेहद जरुरी है ताकि देवी लक्ष्मी का शुभ स्वागत किया जा सके। इसके लिए घर के मुख्य द्वार पर 'श्री' लिखें। 

ज्योतिष शास्त्र में श्री और ओम शब्द को बेहद पवित्र माना गया है। जो भी साधक अपने घर के मुख्य द्वार पर श्री अथवा ॐ शब्द लिखवाते है, वहां मां लक्ष्मी सदैव निवास करती है। ज्योतिष शास्त्र में श्री शब्द का संबंध माता लक्ष्मी से बताया गया है, जिसका अर्थ होता है शुभता, धन-संपत्ति, एश्वर्य और वैभव। 

न सिर्फ मां लक्ष्मी बल्कि भगवान विष्णु भी उस परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाकर रखते है, जिनके घर के मुख्य दरवाजे पर 'श्री' या 'ॐ' लिखा होता है। ऐसा करने से परिवार के सदस्यों के जीवन में सकारात्मकता आती है। इसके अलावा ऐसे परिवारों में धन की कमी नहीं होती और कर्ज से मुक्ति मिलती है। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार घर की दहलीज पर राहु का निवास माना गया है। ऐसे में मुख्य द्वार पर 'श्री' लिखने से राहु का दुष्प्रभाव भी कम होता है। यही वजह है कि श्री शब्द काफी शक्तिशाली है, जिसके उच्चारण मात्र से व्यक्ति के दिलों-दिमाग में सकारात्मकता का संचार होने लगता है। 

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।