New Year 2025 Vastu Tips for Home: नए साल की शुरुआत शुभ हो इसलिए आपको वास्तु शास्त्र की कुछ बातें पता होना आवश्यक है। हर व्यक्ति चाहता है कि, नए साल में उसके घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो और वे वहां अपना स्थाई स्थान बना लें। मां लक्ष्मी की कृपा के लिए नए साल के पहले ही दिन आप 5 चीजों की तरफ अपना ध्यान दें। ये 5 चीजें वो है, जिन्हें आपको न सिर्फ नववर्ष बल्कि कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। अन्यथा अलक्ष्मी वास करती है। अलक्ष्मी के वास से आपके घर में और आपके व्यक्तिगत जीवन में आर्थिक संकट और तमाम परेशानियां आने लगती है। चलिए जानते है उनके बारे में- 

तिजोरी कभी खाली न रखें

घर की तिजोरी यानी पैसे रखने के स्थान को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। जरुरत के समय भी उसमें कुछ धन अवश्य छोड़ देना उचित रहता है। वास्तु के अनुसार, आप तिजोरी में शंख, कौड़ी या गोमती चक्र भी रख सकते है, जोकि सुख और समृद्धि में बढ़ोतरी करते है। 

घर के मंदिर का जलपात्र न रखें खाली

वास्तु शास्त्र कहता है कि, व्यक्ति को अपने घर के मंदिर में रखे जलपात्र को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए। इसके पीछे तर्क दिया जाता है कि, मनुष्य की तरह ही भगवान को भी प्यास लगती है, इसलिए जलपात्र में गंगाजल और तुलसी दल प्रतिदिन रखें। इससे जीवन में आर्थिक संकट कम होता है। 

अन्न के भंडार को खाली न होने दें

घर के अन्नभंडार को खाली रखना भी वास्तुशास्त्र के मुताबिक गलत माना गया है। जब भी आपको लगे कि, अन्नभंडार समाप्ति की ओर है तो आप उसे तुरंत भरें। यदि आप अन्नभंडार को खाली रखते है तो घर-परिवार में नकारात्मक ऊर्जा फैलने लगती है। साथ ही प्रतिदिन मां अन्नपूर्णा की पूजा भी करें। 

बाथरूम में खाली बाल्टी न रखें 

घर के बाथरूम में कभी भी खाली बाल्टी नहीं रखनी चाहिए। खाली बाल्टी घर में नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करती है, जिससे परिवार को संकट का सामना करना पड़ता है। आपको हमेशा बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखनी चाहिए, लेकिन ध्यान रखें वह टूटी-फूटी न हो। 

अपने पास कभी खाली पर्स न रखें 

आज के दौर में लगभग सभी लोग पर्स रखते है। लेकिन वास्तु शास्त्र के मुताबिक, कभी भी व्यक्ति को खाली पर्स नहीं रखना चाहिए। यदि आप ऐसा करते है, तो दरिद्रता और तनाव आपके जीवन को घेर लेता है। इसलिए हमेशा आदत में डाल लें कि, थोड़े-बहुत पैसे तो पर्स में हमेशा रखें रहने देंगे। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।