Saubhagya Sundari Teej Vrat 2024: सनातन धर्म में मार्गशीर्ष महीने के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को 'सौभाग्य सुंदरी तीज' व्रत रखा जाता है। सुहागिन महिलायें इस व्रत को अपने परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए रखती है। इस दिन मां पार्वती की पूजा करने का विधान है। पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत 18 नवंबर 2024, सोमवार को रखा जाएगा। चलिए जानते है सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत का महत्व और पूजा विधि के बारे में- 

सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत का महत्व 
(Saubhagya Sundari Teej Vrat Mahatav) 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत करने से सुहागिन महिलाओं के वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है। साथ ही उनकी कुंडली में चल रहा मांगलिक दोष भी दूर होने लगता है। अविवाहित कन्या इस व्रत को करें तो उसकी कुंडली का मांगलिक दोष खत्म होता है और विवाह योग बनते यही। 

सौभाग्य सुंदरी तीज व्रत पूजा विधि
(Saubhagya Sundari Teej Vrat Puja Vidhi) 

  • - महिलायें सुबह उठकर स्नान करें और स्वच्छ कपड़ें पहनें। 
  • - स्वयं की साज-सज्जा और श्रृंगार करें, जिसमें मेहंदी, कुमकुम, आलता, सिंदूर शामिल हों। 
  • - इसके पश्चात अब घर के मंदिर में मां पार्वती और भगवान शिव की एक साथ पूजा करें। 
  • - ध्यान रखें, इससे पहले प्रथम पूज्य भगवान गणपति जी की आराधना अवश्य करें। 
  • - मां पार्वती को पूजा में श्रृंगार और सुहाग का सामान अवश्य अर्पित करें। 
  • - अब धूप-दीप प्रज्ज्वलित करें और निर्जला उपवास रखने का वचन भरें। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।