Shani Gochar 2025, Shanidev Ka Uttara Bhadrapada Nakshatra me Pravesh: नवग्रहों में शनिदेव ऐसे ग्रह है, जो व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार ही फल प्रदान करते है। इसलिए उन्हें कर्मफलदाता शनिदेव भी कहते है। ज्योतिष गणना के अनुसार, शनिदेव एक राशि में ढाई साल, तो एक नक्षत्र में करीब एक साल तक विचरण करते है। इस तरह उन्हें एक नक्षत्र तक वापस आने में करीब 27 साल लग जाते है। इस समय शनिदेव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में विराजित है और शीघ्र ही स्वयं के नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में प्रवेश करेंगे। शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन कई जातकों के जीवन में परिवर्तन लेकर आएगा।
कर्मफलदाता शनिदेव 28 अप्रैल सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर स्वयं के उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। उत्तरा भाद्रपद 27 नक्षत्रों में से 26 वां नक्षत्र है और इसके स्वामी शनि और राशि मीन है। शनि अभी मीन राशि में ही है। शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन 3 राशि के जातकों के लिए फायदेमंद रहेगा।
मिथुन राशिफल 2025 शनि नक्षत्र परिवर्तन
(Mithun Rashifal 2025 Shani Gochar)
शनिदेव नक्षत्र परिवर्तन कर मिथुन राशि के 10वें भाग में विराजमान होंगे। इस वजह से मिथुन जातकों का लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच चल रही परेशानियां हल होंगी। कारोबार में कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लगने की प्रबल संभावना है। आमदनी बढ़ने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और बेवजह खर्च से निजात मिलेगी। करियर में तरक्की के द्वार प्रशस्त होंगे। नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस में नई जिम्मेदारी मिल सकती है।
मकर राशिफल 2025 शनि नक्षत्र परिवर्तन
(Makar Rashifal 2025 Shani Gochar)
शनि उत्तराभाद्रपद में प्रवेश कर मकर राशि के तीसरे भाव में विराजमान रहेंगे। शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन मकर जातकों को साढ़ेसाती से मुक्ति दिलाएगा। इस वजह से इन जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होती है। मार्केटिंग और नेटवर्किंग से जुड़े जातकों को धनलाभ के योग बनेंगे। परिवार में छोटे भाई-बहनों का सहयोग पूरा मिलेगा। कारोबार में नई डील्स मिलने से आर्थिक स्थिति में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन लाभ मिलेगा।
कुंभ राशिफल 2025 शनि नक्षत्र परिवर्तन
(Kumbh Rashifal 2025 Shani Gochar)
शनि का अपने ही नक्षत्र में जाने से कुंभ राशि वालों को लाभ मिलेगा। शनिदेव इस राशि के दूसरे भाव में विराजमान रहेंगे। अभी इन जातकों पर साढ़े साती का अंतिम चरण चल रहा है। इनके जीवन में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। लंबे समय से अटके हुए काम भी पूरे होंगे। करियर और कारोबार में चल रही गंभीर परेशानियां अब हल होने लगेंगी। कुंभ जातकों को विदेश से जुड़े कार्यों से पैसा मिलने लगेगा। जीवन में स्थिरता आएगी और आर्थिक परेशानियां दूर होंगी।
डिस्क्लेमर: यह जानकारी ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।