Shukrawar Ke Upay: सनातन धर्म में शुक्रवार का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित माना गया है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने और उनके निमित्त व्रत रखने वाले साधकों के जीवन में कभी भी रुपये-पैसे की तंगी नहीं होती है। शुक्रवार का दिन ही दैत्य गुरु शुक्रदेव के लिए भी है, जिन्हें नवग्रहों में सुख-सुविधाओं, ऐश्वर्य और सुंदरता का कारक ग्रह कहा जाता है। कुंडली में शुक्र की मजबूत स्थिति आपको सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण जीवन प्रदान करती है। इसलिए शुक्र को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन जातकों को कुछ विशेष उपाय करने चाहिए। चलिए जानते है उनके बारे में- 

शुक्रवार के उपाय और टोटके
(Shukrawar Ke Upay aur Totke)

  • - ज्योतिष के मुताबिक, शुक्रवार के दिन मध्यरात्रि को माता लक्ष्मी के आठ स्वरूप की पूजा करना शुभ होता है। पूजा के दौरान मां के चरणों में गुलाब के पुष्प अर्पित करें और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। इसके पश्चात मां को खीर का भोग अर्पित करें। इस उपाय से घर-परिवार में धन-समृद्धि का संचार होता है। 
  • - ज्योतिष के मुताबिक, शुक्रवार के दिन गुलाबी कपड़े धारण कर मां लक्ष्मी के सामने बैठकर ‘ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा’ मंत्र का पूरे 108 बार जाप करें। साथ ही लक्ष्मी सूक्त का पाठ भी करें। इस उपाय को करने से जीवन में चल रही धन की परेशानी दूर होती है। 
  • - ज्योतिष के मुताबिक, शुक्रवार के दिन शिवलिंग पर कच्चा दूध अर्पित करें। साथ ही इस दिन जरूरतमंदों को चीनी का दान करें और कन्याओं को सफ़ेद मिठाई खिलाएं। इस उपाय को करने से कुंडली में शुक्र ग्रह की स्थिति मजबूत होती है। ऐसा होते ही जीवन में सुख-सुविधाएँ और ऐश्वैर्य बढ़ता है। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।