Rajasthan Weather: राजस्थान के कई हिस्सों में शुरू हुई प्री-मानसून की बारिश तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने 15 जून तक आंधी और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कई जिलों में बुधवार व गुरुवार को तेज गर्मी के साथ लू चलने की आशंका है।

मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून तक कई जिलों में आंधी और ओलावृष्टि होगी। जिसकी वजह से मौसम में ठंडक रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, झालावाड़, टोंक और राजसमंद के जिलों में आंधी-बारिश होगी। सुबह से ही इन जिलों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। वहीं गरज-चमक के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है।

इन जिलों में रहेगी गर्मी
मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के पूर्वी और उत्तरी इलाकों में गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा। जिसमें भरतपुर और बीकानेर संभाग के धौलपुर, करौली, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर शामिल हैं। बुधवार व गुरुवार को इन जिलों में तेज गर्मी रहने और लू चलने की आशंका है।

15 जून तक बारिश की संभावना
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 13, 14 और 15 जून को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों डूंगरपुर, प्रतापगढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। वहीं इन जिलों में इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं चलने के साथ ओले गिरने की भी चेतावनी जारी है।

समय से पहले मानसून की होगी इंट्री
मौसम विभाग के मुताबिक इस साल मानसून भी समय से पहले आने की संभावना है। क्योंकि मानसून की अरब सागर वाली लाइन बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और ये गुजरात की सीमा तक प्रवेश कर मध्य प्रदेश की सीमा के नजदीक आ चुकी है। जिसकी वजह से मानसून समय के पहले आने की संभावना जताई जा रही है।