Unlucky Zodiac Kharmas 2025: दिसंबर की 15 तारीख से धनु खरमास की शुरुआत हो रही है, जो 14 जनवरी 2025 तक रहेगा। खरमास वर्ष में दो बार लगता है। ज्योतिष के अनुसार, जब सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश करते है तो धनु खरमास लगता है। वहीं, सूर्यदेव मीन राशि में जाते है तो भी खरमास लगता है। खरमास अवधि में सूर्यदेव, शेयर हरि नारायण और मां लक्ष्मी की उपासना करने का विधान है। यह धनु खरमास 3 राशियों के लिए बुरे परिणाम देने वाला होगा। 

वृषभ राशिफल -खरमास 2024-25
(Vrshabh Rashifal Kharmas 2025)

वृषभ राशि के जातकों को खरमास अवधि में धन हानि झेलनी पड़ सकती है। इसके अलावा विवाहित जातकों के जीवन में मनमुटाव की स्थिति बनने से तनाव उत्पन्न होगा। साथ ही कारोबार में आर्थिक नुकसान संभावित है, ऐसे में फूंक-फूंक कर चले। नौकरी और व्यापार के क्षेत्र में अपनी वाणी में कड़वाहट न रखें। 

कन्या राशिफल -खरमास 2024-25
(Kanya Rashifal Kharmas 2025)

कन्या राशि के लोगों को खरमास अवधि में हर क्षेत्र में सोच-समझकर फैसले लेने होंगे। इन जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, अन्यथा कोई बड़ा विवाद बन सकता है। परिवार में किसी सदस्य की तबियत बिगड़ने से चिंता बढ़ेगी। कर्ज लेना पड़ सकता है और क़ानूनी पचड़ों में उलझ सकते है। 

धनु राशिफल -खरमास 2024-25
(Dhanu Rashifal Kharmas 2025)

धनु राशि के जातकों को खरमास अवधि में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कारोबार में रुपये-पैसे का नुकसान होने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। प्रेम पार्टनर से झगड़ा हो सकता है। विवाहित जातक मानसिक तनाव से ग्रसित रहेंगे। दैनिक आमदनी में कमी देखने को मिलेगी। 

डिस्क्लेमर: यह जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। Hari Bhoomi इसकी पुष्टि नहीं करता है।