Citroen Basalt Became Company Best Selling Car In August 2024: सिट्रोन ने पिछले महीने यानी अगस्त में कुल 1,275 गाड़ियां बेचीं। इसमें बेसाल्ट की सबसे ज्यादा 579 यूनिट शामिल रहीं। कंपनी ने इसे 9 अगस्त को लॉन्च किया था। वहीं, इसकी डिलीवरी अगस्त के आखिरी 2 से 3 दिन पहले ही शुरू हुई। इस तरह बेसाल्ट SUV कूप का भारतीय बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 7.99 लाख रुपए है। बता दें कि इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व से है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए है।

सिट्रोन बेसाल्ट का डिजाइन
इसका फ्रंट एंड सिट्रोन C3 एयरक्रॉस से काफी मिलता-जुलता है, जिसके साथ यह अपनी अंडरपिनिंग शेयर करता है। इसमें समान स्टाइल वाले DRLs, हेडलैंप क्लस्टर, ग्रिल और फ्रंट में एयर इनटेक की प्लेसमेंट भी समान है। यह 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं। बेसाल्ट के डिजाइन साइड से देखते पर साफ हो जाता है, क्योंकि इसमें एक कूप रूफलाइन है, जो बी-पिलर से नीचे की ओर एक इनबिल्ट स्पॉइलर लिप के साथ एक हाई डेक लिड में है।

सिट्रोन बेसाल्ट का इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें इसका लेआउट C3 एयरक्रॉस जैसे ही है, जिसमें इसके डैशबोर्ड डिजाइन और 10.25-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन जैसे एलिमेंट लिए गए हैं। एयरक्रॉस के विपरीत इसमें 7.0-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है। बेसाल्ट में 15-वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी है। इसमें पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट है। 

सिट्रोन बेसाल्ट का इंजन
पावरट्रेन की बात करें इसमें दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं। पहला एक नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क देता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। बेसाल्ट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो 108 बीएचपी और 195 एनएम के साथ आता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। 

बेसाल्ट कलर्स और राइवल
बेसाल्ट में 5 सिंगल-टोन ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें पोलर व्हाइट, स्टील ग्रे, प्लेटिनम ग्रे, गार्नेट रेड और कॉस्मो ब्लू शामिल हैं। इनमें से व्हाइट और रेड कलर की रूफ भी मिलेगी। आने वाले दिनों में इसके सभी वैरिएंट और उनकी कीमतों का अनाउंस किया जाएगा। भारत में इसका मुकाबला टाटा कर्व के साथ मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल से होगा।

(मंजू कुमारी)