(मंजू कुमारी)
April Auto Sales: भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में हुंडई और मारुति सुजुकी का जलबा बरकरार है। दोनों कंपनियों ने अप्रैल के सेलिंग डेटा में ग्रोथ हासिल की है। Hyundai मोटर इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 9.5 फीसदी बढ़कर 63,701 यूनिट तक पहुंच गई। जबकि कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 58,201 यूनिट कारों की बिक्री की थी। वहीं, कार मैन्यूफ्रैक्चरर मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की अप्रैल में कुल सेलिंग 4.7 फीसदी बढ़कर 1,68,089 यूनिट रही। कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में 1,60,529 वाहनों की बिक्री की थी।
बलेनो, सेलेरियो समेत छोटी कारों की बिक्री घटी
मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि डोमेस्टिक मार्केट में उसके कुल 1,37,952 यूनिट पैसेंजर व्हीकल बिके हैं। जबकि 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 1,37,320 यूनिट था। ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत अन्य छोटी गाड़ियों की बिक्री अप्रैल, 2023 के 14,110 के मुकाबले घटकर पिछले महीने 11,519 यूनिट पर आ गई। इसके अलावा बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर समेत कॉम्पैक्ट कारों की सेलिंग भी इस साल अप्रैल में गिरी है। इन कारों की बिक्री 56,953 यूनिट रह गई, जो पिछले साल अप्रैल में 74,935 थी।
यूटिलिटी व्हीकल्स की सेलिंग में बंपर उछाल
दूसरी ओर, ब्रेज़ा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की अप्रैल 2024 में 56,553 यूनिट बिकीं। जबकि अप्रैल 2023 में यह 36754 थी। अप्रैल में वैन की सेलिंग 12,060 यूनिट रही। वहीं, लाइट कमर्शियल व्हीकल सुपर कैरी की बिक्री अप्रैल 2023 के 2,199 यूनिट से बढ़कर 2,496 हो गई। मारुति के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी का एक्सपोर्ट बढ़ा है।
हुंडई ने लगातार चौथे महीने शानदार बिक्री दर्ज की
इसके इतर, हुंडई मोटर्स ने बताया कि घरेलू थोक बिक्री अप्रैल में एक फीसदी बढ़कर 50,201 यूनिट दर्ज हुई। जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 49,701 पर थी। कंपनी का एक्सपोर्ट अप्रैल 2024 में 59 फीसदी बढ़कर 13,500 यूनिट पर पहुंच गया। यह पिछले साल की समान अवधि में 8,500 पर था। हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने 2024 में लगातार चौथे महीने 50,000 से ज्यादा घरेलू बिक्री दर्ज की है। इसमें क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसे मॉडल के दम पर सेलिंग में एसयूवी सेगमेंट का योगदान 67 फीसदी रहा।