Aston Martin Vantage: ब्रिटिश लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता एस्टन मार्टिन ने भारतीय बाजार में अपनी नई वैंटेज (Vantage) लॉन्च की है। इस सुपर कार की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 करोड़ रुपए रखी गई है। नई वैंटेज में पावरफुल परफॉर्मेंस और अत्याधुनिक फीचर्स का बेजोड़ संयोजन है, जो इसे एक स्पोर्टी और आकर्षक ऑप्शन बनाता है।

एस्टन मार्टिन ने पिछले साल भारतीय बाजार में DB12 सुपर कार पेश की थी। अब कंपनी ने Vantage स्पोर्ट्स कार को नए अवतार में लॉन्च किया है। यह एक टू-सीटर कार है, जिसमें अत्याधुनिक फीचर्स और पावरफुल इंजन शामिल हैं। इस कार को एल्यूमिनियम बॉडी फ्रेम पर डिजाइन किया गया है।

New Vantage डिजाइन और फीचर्स

  • Aston Martin Vantage का एक्सटीरियर डिजाइन DB12 से प्रेरित है। इसे बोल्ड और मस्कुलर प्रोफाइल के साथ पेश किया गया है, जिसमें 21-इंच के अलॉय व्हील्स और बड़ी अपडेटेड ग्रिल शामिल हैं। इसका इंटीरियर भी अपग्रेड किया गया है, जिसमें बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील, और आठ तरह से एडजस्ट होने वाली सीटें दी गई हैं। 
  • साथ ही इसमें ADAS सेफ्टी, ऑटो हाई बीम, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), स्पोर्ट्स प्लस सीट्स, एस्टन मार्टिन ऑडियो सिस्टम, सीट वेंटिलेशन और हीटेड स्पोर्ट्स व्हील जैसे शानदार फीचर्स भी शामिल हैं।

New Vantage प्राइस, कस्टमाइजेशन
नई Aston Martin Vantage की एक्स-शोरूम कीमत 3.99 करोड़ रुपए है। कंपनी इसके लिए कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी दे रही है, जिसके लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करना होगा। इस सुपर कार की डिलीवरी दिसंबर से शुरू होगी।

New Vantage में मिलेगा पावरफुल इंजन
नई वैंटेज को चार-लीटर V8 ट्विन टर्बो इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 656 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका पिछला मॉडल 503 bhp की पावर और 685 Nm का टॉर्क देता था। इस इंजन को आठ-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। नई Vantage सिर्फ 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे है।

(मंजू कुमारी)