Ather Energy: देश की अग्रणी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) लिमिटेड ने अपने बकाया अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (CCPS) को इक्विटी में बदलकर बहुप्रतीक्षित इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) की दिशा में कदम बढ़ाया है। मीडिया रिपोर्ट्स में मर्चेंट बैंकिंग सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यह बदलाव कंपनी के आईपीओ की तैयारी का हिस्सा है।
 
अप्रैल में आ सकता है एथर एनर्जी का आईपीओ
सूत्रों के मुताबिक, कंपनी का आईपीओ अगले महीने अप्रैल 2025 में आने की उम्मीद है। कंपनी रजिस्ट्रार (ROC) में दर्ज दस्तावेजों के अनुसार 8 मार्च 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने एक प्रस्ताव पास किया, जिसमें 1.73 करोड़ से अधिक बकाया CCPS को 24.04 करोड़ पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों में बदलने की मंजूरी दी गई। इन शेयरों का बेस प्राइस एक रुपये होगा और वे मौजूदा इक्विटी शेयरों के बराबर माने जाएंगे।

ये भी पढ़ें...बेहतर ड्राइविंग के लिए अपनाएं 5 एडवांस्ड टेक्निक्स, कार की परफॉर्मेंस में होगा सुधार

सेबी के नियमों के अनुरूप होगा बदलाव
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पूंजी निर्गम और खुलासा आवश्यकताओं (ICDR) के नियमों के अनुसार, ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल करने से पहले सभी CCPS को इक्विटी में बदलना अनिवार्य है। इस बदलाव से यह स्पष्ट होता है कि एथर एनर्जी अपने आईपीओ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है और यह वित्त वर्ष 2025-26 में लॉन्च होने वाले पहले आईपीओ में से एक हो सकता है।

फंड जुटाने और विस्तार की योजना
एथर एनर्जी ने महाराष्ट्र में एक नया इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर प्लांट स्थापित करने और कर्ज चुकाने के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से सितंबर 2024 में दस्तावेज जमा किए थे। उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एथर का आईपीओ 3,100 करोड़ रुपए के नए इक्विटी शेयरों के निर्गम और प्रवर्तकों व निवेशकों द्वारा 2.2 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) का संयोजन होगा।

ये भी पढ़ें...गाड़ी के इश्योरेंस का मिलेगा पूरा फायदा, बस अपनाएं ये पांच जरूरी एड-ऑन

ओला इलेक्ट्रिक के बाद दूसरी बड़ी EV कंपनी
अगर एथर एनर्जी का आईपीओ बाजार में आता है, तो यह ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बाद भारत में सार्वजनिक निर्गम लाने वाली दूसरी इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी होगी। इससे पहले, अगस्त 2024 में ओला इलेक्ट्रिक ने 6,145 करोड़ रुपए का आईपीओ लॉन्च किया था, जिसमें 5,500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की OFS पेशकश शामिल थी। एथर एनर्जी का यह कदम भारतीय ईवी सेक्टर में मजबूत निवेश अवसरों और विकास की संभावनाओं को दर्शाता है।

(मंजू कुमारी)