(मंजू कुमारी)
Bajaj Pulsar N250: बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक पल्सर N250 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें कई आधुनिक फीचर्स शामिल किए हैं। जिनमें ब्लूटूथ, यूएसडी फोर्क्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस राइड मोड और अपडेटेड ग्राफिक्स के साथ डिजिटल कंसोल शामिल है। इस बाइक में 24.1 bhp और 21.5 Nm टॉर्क वाला 249 cc इंजन लगाया गया है। Bajaj Pulsar N250 की कीमत 1.51 लाख रुपए रखी गई है।
बजाज ऑटो ने 2024 मॉडल में पल्सर N250 में कई एडवांस फीचर शामिल हैं। फ्लैगशिप नेकेड पल्सर का प्राइस 1.51 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने लागत में बढ़ोतरी के बिना बाइक को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने की पूरी कोशिश की है।
नई बजाज पल्सर में क्या होंगी खासियतें?
बजाज पल्सर N250 में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस डिजिटल कंसोल मिलेगा, जो इसमें पहले मिलने वाले एनालॉग-डिजिटल यूनिट में अहम अपडेट है। नया एलसीडी डिस्प्ले पल्सर एन150 और पल्सर एन160 की तरह मल्टीपल ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, डिजिटल टैकोमीटर समेत कई सुविधाएं प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी लेफ्ट स्विच क्यूब से सीधे कॉल ऑपरेट करने के ऑप्शन के साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट, फोन बैटरी और सिग्नल पॉवर स्थिति जैसे फीचर उपलब्ध कराती है।
164 KG वेट के साथ सबसे भारी बाइक
पल्सर N250 में अब टेलिस्कोपिक यूनिट की जगह बाइक की हैंडलिंग को बढ़ाते हुए यूएसडी फोर्क्स अपफ्रंट डेवलप किया गया है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, 140-सेक्शन रियर टायर और नए एबीएस राइड मोड- रेन, रोड और ऑन/ऑफ भी शामिल हैं। नई पल्सर में एडवांस ग्राफिक्स और कलर (लाल और सफेद) ऑप्शन मिलेंगे। साथ ही इसके वजन में 2 किलोग्राम की मामूली बढ़ोतरी की गई है, जो इसे 164 किलोग्राम सेगमेंट में सबसे भारी बाइक बनाती है।
पल्सर N250 के इंजन की ताकत क्या होगी?
दूसरी ओर, नई पल्सर में अपडेटेड मॉडल 249 सीसी एयर और ऑयल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन को बरकरार रखा गया है। जो 8,750 आरपीएम पर 24.1 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 21.5 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें असिस्ट और स्लिपर क्लच मैकेनिज्म है। साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम में 300 मिमी डिस्क और रीयर में 230 मिमी डिस्क मिलेगी। बाइक 17 इंच चौड़े ट्यूबलेस टायर्स पर फर्राटा भरेगी।
इन बाइक्स के साथ होगी नई पल्सर की टक्कर
पल्सर N250 के एडिशनल फीचर्स में एक डुअल-फंक्शन एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स (डीआरएल) और यूएसबी चार्जिंग पॉइंट शामिल हैं। कंपनी ने पल्सर के नए मॉडल की बुकिंग शुरू कर दी है। नई पल्सर का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी, यामाहा एमटी-15, सुजुकी गिक्सर 250 और केटीएम 250 ड्यूक जैसी बाइक से होगा। पल्सर N250 बाइक की लॉन्चिंग के साथ बजाज ऑटो ने बाजार में अपनी प्रतिष्ठा को बढ़ाने की कोशिश की है।