Bajaj Chetak 2903 Electric Scooter Launch Soon: जुलाई में बजाज के लिए पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल रहा। पल्सर को 9% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, चेतक इलेक्ट्रिक को 344% की ईयरली ग्रोथ मिली। इसने ग्रोथ के मामले में कंपनी के सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया। इतना ही नहीं, ये पल्सर और प्लेटिना के बाद बजाज के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी रहा। ऐसे में कंपनी चेतक की लाइनअप में नया वैरिएंट 2903 जोड़ने वाली है। अभी कंपनी के पोर्टफोलियो में चेतक 2901 सबसे सस्ता वैरिएंट है। नए चेतक 2903 ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 1.2 लाख रुपए हो सकती है।
चेतक 2903 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
>> चेतक 2903 को 2901 वैरिएंट से ऊपर रखा जा सकता है, क्योंकि 2901 और अर्बन वैरिएंट के बीच लगभग 22,000 रुपए का अंतर है। फीचर्स के मामले में 2903 में 2901 से थोड़ा ज्यादा मिलेंगे, क्योंकि कंपनी इसकी कीमत के हिसाब से इसमें ज्यादा फीचर्स दे सकती है। कुल मिलाकर इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन नए कलर्स ऑप्शन दिए जा सकते हैं।
>> चेतक 2901 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसकी मदद से स्मार्टफोन के कई अलर्ट देख पाएंगे। इसमें टेकपैक भी ले सकते हैं, जो हिल होल्ड, रिवर्स, स्पोर्ट और इकोनॉमी मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स देता है। इसमें 5 कलर ऑप्शन रेड, व्हाइट, ब्लैक, लाइम यलो और अजूरे ब्लू मिलते हैं।
>> परफॉरमेंस की बात करें तो चेतक 2903 में वही 2.9kWh बैटरी पैक मिलेगा जो एक बार चार्ज करने पर ARAI-सर्टिफाइट 123km की रेंज दे सकता है। हालांकि, इसकी रियल वर्ल्ड रेंज करीब 90 से 100km होने की उम्मीद है। स्कूटर में 4kw की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसकी टॉप स्पीड 63 किमी प्रति घंटा है। जबकि 2901 वैरिएंट में फास्ट चार्जिंग की सुविधा नहीं है। उम्मीद है कि 2903 में यह फीचर्स दिया जा सकता है।
(मंजू कुमारी)