Bestune Xiaoma EV: चीन के बेस्ट्यून ब्रांड शाओमा ने पिछले साल सबसे छोड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश की थी। कंपनी अब इस गाड़ी के साथ माइक्रो- ईवी सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। शाओमा (Xiaoma) चीन की कार निर्माता एमजी मोटर की कॉमेट ईवी (MG Comet EV) और भारत में टाटा टियागो ईवी (Tata Tiago EV) को टक्कर देगी। यह एक स्मॉल इलेक्ट्रिक कार है, जो देखने में एमजी कॉमेट ईवी या फिर टाटा नैनो जैसी नजर आती है। शाओमा ईवी सिंगल चार्ज पर 1200 किमी रेंज प्रदान करती है। 

भारत में जल्द लॉन्च होगी शाओमा ईवी
चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी First Auto Works (FAW) ने बेस्ट्यून शाओमा को MF8 प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है, जिसमें ईवी और रेंज एक्सटेंडर डेडिकेटेड चेसिस शामिल हैं। यह नैट राइड-हेलिंग ईवी कार के बाद इस प्लेटफॉर्म पर विकसित की गई है। इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा, जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

शाओमा ईवी की कितनी है कीमत? 
चीन के बाजार में बेस्ट्यून शाओमा की कीमत 30,000 से 50,000 युआन के बीच है।
 यानी कि भारत में लॉन्च होने पर यह 3.47 से 5.78 लाख रुपए के बीच होगी। इस ईवी में 7 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-टोन थीम, ड्यूल-टोन कलर स्कीम और बड़े चौकोर हेडलैंप्स शामिल हैं। इसकी कलर स्कीम सीधे किसी एनिमेशन फिल्म की तरह दिखती है।  

सिंगल चार्ज पर 1200 किमी रेंज मिलेगी
शाओमा में एयरोडायनामिक व्हील का इस्तेमाल किया गया है जो रेंज बढ़ाने में मदद करते हैं। इसकी लंबाई महज 3 मीटर है। व्हीकल कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर करीब 1200 किमी की रेंज देती है। FAW ने पिछले साल अप्रैल में बेस्ट्यून ब्रांड के तहत संघाई ऑटो शो में शाओमा स्मॉल इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। इसका मकसद माइक्रो इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना था। 

(मंजू कुमारी)