Bharat Mobility Global Expo 2025: अगर आप कारों और बाइकों के शौकीन हैं और ऑटोमोबाइल टेक्नोलॉजी में गहरी रुचि रखते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है। भारत का सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025) 17 जनवरी 2025 से शुरू हो रहा है। 

पहले इसे "ऑटो एक्सपो " के नाम से जाना जाता था, लेकिन इस साल इसे एक नए नाम और बड़े स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन दिल्ली के प्रमुख स्थानों जैसे भारत मंडपम, यशोभूमि और इंडिया एक्सपो सेंटर में 17 से 22 जनवरी तक होगा।

इवेंट की प्रमुख विशेषताएं
1) ऑटोमोबाइल कंपनियां करेंगी शिरकत

  • इवेंट में कई नामी कंपनियां जैसे Toyota, Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra, Tata Motors, Skoda, Volkswagen, BMW, Mercedes-Benz, Audi और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता Vinfast अपने प्रोडक्ट्स शोकेस करेंगी।
  • वहीं, दोपहिया निर्माता जैसे एथर एनर्जी, बजाज ऑटो, BMW Motorrad, होंडा स्कूटर, हीरो मोटोकॉर्प, यामाहा, ओला इलेक्ट्रिक, सुजुकी मोटरसाइकिल, ग्रीव्स इलेक्ट्रिक और टीवीएस भी अपनी नई तकनीकों और मॉडल्स का प्रदर्शन करेंगे।

2) नई लॉन्च और इनोवेशन 
इस दौरान ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हो रहे नवीनतम इनोवेशन, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल तकनीक, वाहनों के स्पेयर पार्ट्स, टायर और बैटरी जैसे कई आकर्षक प्रोडक्ट्स देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें...2019 से पहले की सभी गाड़ियों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) अनिवार्य, ये रही डेडलाइन?
 
3) कुछ कंपनियों की गैर-मौजूदगी
हालांकि, भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में होंडा, जीप, रेनॉल्ट, निसान, सिट्रोएन, बीवाईडी, पोर्श और वोल्वो जैसी कंपनियां इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगी। इसके पीछे उनका भारतीय बाजार में लिमिटेड बिजनेस बताया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें...जनवरी में एंट्री करेगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद

4) टिकट और एंट्री डिटेल्स 
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के पहले दो दिन केवल मीडिया के लिए रिजर्व होंगे। आम लोगों के लिए एंट्री 19 जनवरी से शुरू होगी। टिकटों की बिक्री 17 जनवरी से शुरू हो सकती है। यह इवेंट न केवल भारत बल्कि विदेशों से भी लोगों को आकर्षित करेगा। अगर आप नई तकनीकों और भविष्य के वाहनों के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह इवेंट जरूर देखें। 

(मंजू कुमारी)