Bike Driving Tips: बाइक चलाते समय हम अक्सर ऐसी छोटी-मोटी गलतियां करते हैं जो हमें महसूस नहीं होतीं, लेकिन ये गलतियां बाइक के इंजन और अन्य हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। बाइक का इंजन कितने समय तक बेहतरीन परफॉर्मेंस देगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम बाइक को कैसे स्टार्ट और बंद करते हैं। सुबह के समय बाइक स्टार्ट करते वक्त आमतौर पर की जाने वाली गलतियां...

1) बाइक स्टार्ट करते ही तुरंत चलाना
बहुत से लोग बाइक को स्टार्ट करते ही तुरंत चला देते हैं, जो कि एक सामान्य गलती है। जब बाइक रातभर खड़ी रहती है, तो उसका इंजन ऑयल इंजन के निचले हिस्से में इकट्ठा हो जाता है, जिससे इंजन के पार्ट्स में लुब्रिकेशन कम हो जाता है। ऐसे में अगर आप बाइक को तुरंत चला देते हैं, तो कम लुब्रिकेशन की वजह से इंजन के कई हिस्से घिस सकते हैं और खराब हो सकते हैं। इस गलती से इंजन पर दीर्घकालिक असर पड़ता है और माइलेज भी कम हो जाती है।
बीएस-6 बाइक: स्टार्ट करने के बाद कम से कम 10 सेकंड तक बाइक को आइडल मोड में छोड़ें।
बीएस-4 बाइक: इसे 15-20 सेकंड तक आइडल मोड में रखें ताकि इंजन गर्म हो सके।

2) स्टार्ट करने के बाद ज्यादा रेस देना
अगर बाइक 5-6 घंटे से खड़ी है, तो इंजन में लुब्रिकेशन कम हो जाता है। ऐसे में बाइक स्टार्ट करते ही ज्यादा रेस देने से इंजन के पार्ट्स तेजी से घिसने लगते हैं। इससे न केवल इंजन को नुकसान होता है बल्कि तेल की खपत भी बढ़ जाती है, जिससे माइलेज कम हो जाती है। इसलिए लंबे समय बाद बाइक स्टार्ट करते समय जरूरत से ज्यादा रेस नहीं देना चाहिए। इंजन को गर्म होने दें और धीरे-धीरे रेस दें, ताकि बाइक बंद न हो।

3) ज्यादा रेस देकर तुरंत तेज चलाना
बाइक स्टार्ट करने के बाद उसे हाई आरपीएम (RPM) पर ज्यादा देर तक नहीं चलाना चाहिए और तुरंत ज्यादा रेस देकर तेज भगाना भी नहीं चाहिए। अगर आप लंबे समय बाद बाइक स्टार्ट कर रहे हैं, तो शुरुआती स्पीड 25-30 Kmph रखें। इससे इंजन के सभी हिस्से अच्छे से लुब्रिकेट हो जाते हैं और घिसने का खतरा कम हो जाता है। 15-20 सेकंड बाद, आप स्पीड को धीरे-धीरे जरूरत के अनुसार बढ़ा सकते हैं।

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप अपनी बाइक के इंजन की उम्र बढ़ा सकते हैं और उसका प्रदर्शन लंबे समय तक बेहतर बना सकते हैं।

(मंजू कुमारी)