BMW E-Scooter: बीएमडब्ल्यू सीई 02 इलेक्ट्रिक स्कूटर इस साल की दूसरी छमाही यानी सेकंड हॉफ में भारत में लॉन्च होगा। यह स्थानीय स्तर पर निर्मित स्कूटर होगा और इसकी कीमत TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर से ऊपर होने की उम्मीद है।
कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीएमडब्ल्यू भारत में लोकल लेवल पर बना CE 02 लॉन्च करेगा। यह TVS-BMW की पार्टनरशिप के बाद पहला EV प्रोडक्ट है, जिसे न केवल TVS द्वारा तैयार किया जाएगा, बल्कि होसुर स्थित कंपनी ने इस प्लेटफॉर्म को बीएमडब्ल्यू के साथ मिलकर विकसित भी किया है।
BMW CE 02 सीई 04 के मुकाबले किफायती
- हालांकि, CE 02 के लॉन्च से पहले बीएमडब्ल्यू ने भारत में इसके बड़े भाई CE 04 को लॉन्च करने का फैसला किया। CE 04 बीएमडब्ल्यू का पहला बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह पिछले कुछ सालों से विदेशों में बिक्री पर है। CE 02 के उलट CE 04 बर्लिन में बनकर तैयार हो रहा है। इसे भारत में CBU इंपोर्ट के रूप में लाया जाता है, इसी कारण से इसकी कीमतें ज्यादा हैं।
- नया बीएमडब्ल्यू सीई 02, सीई 04 के मुकाबले ज्यादा किफायती होगा। लेकिन यह किसी भी तरह से सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर नहीं होगा। उदाहरण के लिए यह हर अंतरराष्ट्रीय बाजार में 310cc मॉडल से ऊपर की कीमत पर है, और 310 मॉडल भी उसी TVS प्लांट में बने हैं।
महंगा होने पर भी C400 GT को मिली कामयाबी
CE 02 भारत में इस साल के आखिरी महीनों में लॉन्च हो सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि बीएमडब्ल्यू भारत में इसके लिए कैसी मूल्य निर्धारण रणनीति अपनाती है, लेकिन यह निश्चित रूप से TVS X इलेक्ट्रिक स्कूटर से महंगा होगा, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.49 लाख रुपए है। जहां तक लेटेस्ट लॉन्च CE 04 का सवाल है, भारतीय बाजार में इसकी लॉन्चिंग में इतना वक्त लगने का कारण C400 GT की कामयाबी थी, जिसे बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च किया था। C400 GT की बिक्री 2021 के आखिर में शुरू हुई थी। ऑन रोड प्राइस 11 लाख रुपए से ज्यादा होने के बावजूद इसने शानदार बिक्री दर्ज की। जिससे कंपनी को और भी महंगे CE 04 को भारत में लाने के लिए इंस्पिरेशन मिली।
(मंजू कुमारी)