BMW Price Hike: साल के आखिरी महीने दिसंबर के खत्म होने के बाद नया साल 2025 दस्तक देगा। नए साल की शुरुआत के साथ ही कई ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा देखने को मिलेगा। जहां मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार कंपनियां पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी हैं, वहीं अब महंगी और प्रीमियम मोटरसाइकिलों की कीमतें भी बढ़ने जा रही हैं।
जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी BMW की टू-व्हीलर यूनिट BMW Motorrad ने भी 1 जनवरी 2025 से अपने सभी प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।
जनवरी से महंगे होंगे BMW Motorrad प्रोडक्ट्स
कंपनी ने ऐलान किया है कि जनवरी 2025 से उसके सभी मॉडल्स की कीमतों में 2.5% की बढ़ोतरी होगी। यह फैसला प्रोडक्शन में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की बढ़ती लागत और मुद्रास्फीति के दबाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीएमडब्ल्यू मोटोरॉड ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि यह कदम कंपनी को अपने उत्पादों की गुणवत्ता, प्रदर्शन और प्रीमियम ब्रांड अनुभव को बनाए रखने में मदद करेगा।
ये भी पढ़ें...2025 में लॉन्च होगी एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
भारत में बीएमडब्ल्यू मोटोरॉड की शुरुआत
BMW Motorrad ने अप्रैल 2017 में भारत में अपने ऑपरेशन की शुरुआत की थी। यह ब्रांड देश में प्रीमियम मोटरसाइकिल और स्कूटर बेचता है। इसके अलावा, BMW इंडिया ने पहले ही घोषणा कर दी है कि 1 जनवरी 2025 से उनकी सभी कारों की कीमतें 3% तक बढ़ जाएंगी। विदेशी कंपनियों द्वारा नए साल 2025 में लग्जरी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने से ग्राहकों को अतिरिक्त बजट तैयार करना होगा।
ये भी पढ़ें...बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च किया M2 का अपडेट वर्जन, कीमत 1.03 करोड़ रुपए
मर्सिडीज-बेंज की कारें भी होंगी महंगी
BMW के साथ ही मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) ने भी अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। 1 जनवरी 2025 से मर्सिडीज कारों की कीमतों में 3% तक का इजाफा होगा। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने कहा कि भारत में जीएलसी (GLC) मॉडल की कीमतें 2 लाख रुपए और मर्सिडीज-मेबैक एस 680 (Maybach S 680 Luxury Limousine) की कीमतें 9 लाख रुपए तक बढ़ाई जाएंगी। कंपनी ने बताया कि यह निर्णय उत्पादन लागत, मुद्रास्फीति और उच्च परिचालन खर्चों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
(मंजू कुमारी)