Logo
Car Care Tips: कार के ट्रांसमिशन सिस्टम में क्लच प्लेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक्सेलेरेटर, ब्रेक और क्लच (ABC) किसी भी कार को चलाने के लिए आवश्यक होते हैं।

Car Care Tips: आज के समय में कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और हर महीने नई कारों की बिक्री बढ़ रही है। नए कार खरीदारों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है, लेकिन उनके सामने एक आम समस्या यह आ रही है कि वे अपनी नई कार के साथ ही ड्राइविंग सीख रहे हैं। इससे क्लच प्लेट (Clutch Plate) जल्दी खराब होने की संभावना रहती है।

क्लच प्लेट का क्या महत्त्व है?
कार के ट्रांसमिशन सिस्टम में क्लच प्लेट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एक्सेलेरेटर, ब्रेक और क्लच (ABC) किसी भी कार को चलाने के लिए आवश्यक होते हैं। खासतौर पर क्लच का सही इस्तेमाल कार की लाइफ और परफॉर्मेंस के लिए बेहद जरूरी है। कई बार नए ड्राइवर अनजाने में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जिससे क्लच प्लेट की उम्र कम हो जाती है।

क्लच प्लेट खराब होने के मुख्य कारण

1) बिना कारण क्लच दबाए रखना
कई लोग ड्राइविंग के दौरान अपना पैर क्लच पर ही टिकाकर रखते हैं, जिससे क्लच हल्का दबा रहता है। इससे क्लच प्लेट पर अनावश्यक दबाव पड़ता है और यह जल्दी घिस जाती है।

2) गलत गियर शिफ्टिंग
कुछ लोग गियर बदलते समय लापरवाही करते हैं। कार स्टार्ट करते ही सीधे ऊपरी गियर में डाल देना या रुकते समय अचानक पहले गियर में ले आना, क्लच प्लेट के जल्दी खराब होने का एक बड़ा कारण बनता है।

ये भी पढ़ें...डुकाटी Panigale V4 भारत में लॉन्च के लिए तैयार, जानें सुपरस्पोर्ट बाइक के फीचर्स

3) हाफ क्लच पर गाड़ी चलाना
ट्रैफिक में या चढ़ाई के दौरान कई लोग आधे क्लच पर गाड़ी चलाते हैं, जिससे क्लच प्लेट पर ज्यादा दबाव पड़ता है और उसकी उम्र कम हो जाती है।

4) रेस और क्लच को एक साथ दबाना
कई ड्राइवर तेज एग्जॉस्ट साउंड के लिए क्लच और एक्सेलेरेटर को एक साथ दबाते हैं। यह न केवल क्लच प्लेट को नुकसान पहुंचाता है बल्कि फ्यूल की भी बर्बादी करता है।

ये भी पढ़ें...आपकी ड्रीम कार को जंग से बचाती है एंटी-रस्ट कोटिंग, जानें प्रकार और प्रक्रिया

क्लच प्लेट को खराब होने से बचाने के उपाय
* ड्राइविंग के दौरान बिना जरूरत क्लच दबाकर न रखें। 
* सही समय पर और सही तरीके से गियर बदलें।
* हाफ क्लच का इस्तेमाल करने से बचें, खासकर ट्रैफिक में।
* क्लच और एक्सेलेरेटर को एक साथ दबाने की आदत छोड़ें।
* समय-समय पर कार की सर्विस करवाएं और इंजन ऑयल व फिल्टर बदलते रहें।

अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए, तो क्लच प्लेट की लाइफ को बढ़ाया जा सकता है। साथ ही आप मेंटेनेंस के अनावश्यक खर्च से भी बचा सकते हैं।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487