(मंजू कुमारी)
देश के अंदर SUVs के कई सेगमेंट हैं। इसमें माइक्रो SUV, मिनी SUV, कॉम्पैक्ट SUV और फुल साइज SUV शामिल हैं। जब बात सबसे बड़ी यानी फुल साइज SUVs की होती है, तब इस लिस्ट में 4 कंपनियों के मॉडल नजर आते हैं। इनमें जिस मॉडल का दबदबा सबसे ज्यादा नजर आता है उसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल है। फाइनेंशिल ईयर 2024 में फॉर्च्यूनर की सबसे ज्यादा 35,063 यूनिट बिकीं। इस आंकड़े के साथ इसने एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरेडियन और स्कोडा कुशाक को बहुत पीछे छोड़ दिया। इन तीनों की कुल 6,443 यूनिट बिकीं।

Full Size SUV Sales FY24 Fortuner Dominate Gloster Meridian Kodiaq

फाइनेंशियल ईयर 2024 में फुल साइज SUV की सेल्स की बात करें तो अप्रैल 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,578 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 281 यूनिट, जीप मेरेडियन की 292 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 140 यूनिट बिकीं। वहीं, मई 2023 में ये आंकड़ा टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए 2,887 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 217 यूनिट, जीप मेरेडियन की 418 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 157 यूनिट का रहा। इसके साथ, जून 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,086 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 263 यूनिट, जीप मेरेडियन की 282 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 194 यूनिट बिकीं।

अब बात करें जुलाई 2023 की तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,129 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 251 यूनिट, जीप मेरेडियन की 164 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 159 यूनिट बिकीं। वहीं, अगस्त 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,825 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 240 यूनिट, जीप मेरेडियन की 127 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 241 यूनिट बिकीं। सितंबर 2023 में ये आंकड़ा टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए 2,874 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 201 यूनिट, जीप मेरेडियन की 90 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 191 यूनिट का रहा।

Full Size SUV Sales FY24 Fortuner Dominate Gloster Meridian Kodiaq

बात करें अक्टूबर 2023 की तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की 2,475 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 247 यूनिट, जीप मेरेडियन की 109 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 176 यूनिट बिकीं। जबकि, नवंबर 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 1,876 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 172 यूनिट, जीप मेरेडियन की 101 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 126 यूनिट बिकीं। इसी तरह, दिसंबर 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,104 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 140 यूनिट, जीप मेरेडियन की 190 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 225 यूनिट बिकीं।

बात करें जनवरी 2023 की तो टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,213 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 139 यूनिट, जीप मेरेडियन की 110 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 53 यूनिट बिकीं। फरवरी 2023 में ये आंकड़ा टोयोटा फॉर्च्यूनर के लिए 3,395 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 168 यूनिट, जीप मेरेडियन की 127 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 89 यूनिट का रहा। वहीं, मार्च 2023 में टोयोटा फॉर्च्यूनर की 3,621 यूनिट, एमजी ग्लोस्टर की 131 यूनिट, जीप मेरेडियन की 96 यूनिट और स्कोडा कुशाक की 136 यूनिट बिकीं।