Bike News: देश की नामी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अमेरिकी मोटरसाइकिल निर्माता हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत किया है। हीरो ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की फाइलिंग में इसका खुलासा किया है। हार्ले डेविडसन ने इंडियन मार्केट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए हीरो मोटोकॉर्प के साथ पार्टनरशिप की थी और अब इस सहयोग को और ऊंचाइयां दी गई हैं। 

X440 के नए वेरिएंट्स पेश किए जाएंगे
हीरो मोटोकॉर्प ने ऐलान किया है कि हार्ले डेविडसन X440 के नए वेरिएंट्स जल्द ही भारतीय बाजार में उतारे जाएंगे। इसके लिए कंपनी ने हार्ले डेविडसन के साथ अपनी साझेदारी को और विस्तारित करने का फैसला लिया है। साथ ही नई मोटरसाइकिल के विकास के लिए भी इस पार्टनरशिप को बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें...चार पहिए वाला स्कूटर, इसमें कार जैसी सीट और डिग्गी मिलेगा; 60Km की रेंज

Harley Davidson X440 के वेरिएंट्स
हार्ले डेविडसन X440 को तीन वेरिएंट्स- Denim, Vivid और S में पेश किया गया है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपए है। इसमें डिस्क ब्रेक्स के साथ एलॉय व्हील्स और स्पॉक व्हील्स जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं, जो इसे एक प्रीमियम लुक और बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करते हैं।

X440 इंजन और परफॉर्मेंस
Harley Davidson X440 में 440 सीसी सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन मिलेगा, जो 27 बीएचपी की पावर और 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ मिलेगा। साथ ही 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें...इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल खरीदने का है प्लान, पहले खंगाल लीजिए टॉप 7 मॉडल्स की कुंडली

इन मोटरसाइकिलों से है टक्कर?
भारतीय बाजार में Harley Davidson X440 का मुकाबला Hero Maverick 440, Triumph Speed 400 और Royal Enfield Classic 350 से है। ये सभी अपने-अपने सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं, जिससे X440 के लिए प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी हो जाती है। यह साझेदारी हीरो मोटोकॉर्प और हार्ले डेविडसन दोनों के लिए भारतीय बाजार में नई संभावनाओं के द्वार खोल सकती है।

(मंजू कुमारी)