Honda CB650R and CBR650R teased ahead of launch: जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा इंडियन मार्केट बाजार में जल्द ही अपनी पॉपुलर CBR650R स्पोर्ट मोटरसाइकिल को फिर से लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। कंपनी ने इसके लिए एक टीजर भी जारी किया है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, यह फुल फेयर, मिडिलवेट, इनलाइन-4 स्पोर्टबाइक आने वाले हफ्तों में एंट्री करेगी। स्पोर्ट्स लवर्स के लिए ये मोटरसाइकिल एक बेहतर ऑप्शन बनकर सामने आ सकती है।

650cc का दमदार इंजन मिलेगा
बात करें इसके इंजन को तो CBR650R को पावर देने के लिए 648cc, 4-सिलेंडर, इनलाइन-फोर इंजन मिलेगा, जो 12,000rpm पर 95hp की पावर और 9,500rpm पर 63Nm का टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें 3Kg वजन का ई-क्लच सिस्टम भी मिलेगा और सीट की ऊंचाई 810mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 130mm है। 

ये भी पढ़ें... पूरे महीने मिलेगा इस मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट, कंपनी ने घटा दिए 20000 रुपए

5-इंच की TFT स्क्रीन मिलेगी
होंडा CBR650R भारत में हमेशा से एक लोकप्रिय मॉडल रहा है, जिसे अब कंपनी की E-क्लच टेक्नोलॉजी मिलती है। इससे राइडर को गियर शिफ्ट करते समय और रुकते समय क्लच लीवर का उपयोग करने की जरूरत को खत्म करती है। इस लेटेस्ट मोटरसाइकिल में 5-इंच का TFT डैश दिया गया, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक जैसे फीचर्स भी देता है। ई-क्लच की सुविधा एक अलग वैरिएंट पर उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें...17 जनवरी को दो इलेक्ट्रिक कारों के साथ भारत में एंट्री करेगी ये कंपनी; जानिए डिटेल

9.35 लाख से ज्यादा होगी कीमत
स्टैंडर्ड मॉडल का वजन करीब 208Kg है, जबकि ई-क्लच वाले वैरिएंट का वजन करीब 211Kg है। उम्मीद है कि इसके साथ नेकेड CB650R को भी लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत पिछले मॉडस की एक्स-शोरूम कीमत 9.35 लाख रुपए से ज्यादा रहने की उम्मीद है। अपकमिंग होंडा CBR650R में शार्प लुक और LED लाइटिंग के साथ 2 कलर रेड और स्टील्थियर मैट ब्लैक में उपलब्ध होगी।  लॉन्च होने के बाद यह ट्रायम्फ डेटोना 660 और सुजुकी GSX-8R से मुकाबला करेगी।

(मंजू कुमारी)