Vahan Retail Sales Data: होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हीरो मोटोकॉर्प को रिटेल सेल्स में पछाड़ दिया है। ताजा वाहन डेटा के मुताबिक, सितंबर 2024 में होंडा के 2-व्हीलर्स की बिक्री हीरो से ज्यादा रही। होंडा ने इस दौरान 3,34,034 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 2,71,465 यूनिट्स रही। हालांकि, हीरो मोटोकॉर्प अब भी चालू वित्त वर्ष (1 अप्रैल से 6 अक्टूबर 2024) की कुल बिक्री में आगे है, जहां उसकी बिक्री 2.45 मिलियन यूनिट्स रही, जबकि होंडा की 2.27 मिलियन यूनिट्स।
फेस्टिव सीजन में भी होंडा का शानदार सेल्स जारी
- डेटा के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सितंबर 2023 की तुलना में 23% कम रही, जबकि होंडा की बिक्री में केवल 4.50% की गिरावट आई। होंडा ने सितंबर में हीरो से 62,569 यूनिट्स ज्यादा बेचे और अक्टूबर के पहले पांच दिनों में भी 75,864 यूनिट्स बेचकर हीरो से 10,353 यूनिट्स की बढ़त बनाई। अगस्त 2024 में हीरो ने मामूली बढ़त लेकर 5,428 यूनिट्स अधिक बेचीं।
- पिछले 33 महीनों में यह दूसरा मौका है, जब होंडा ने मासिक रिटेल बिक्री में हीरो को पछाड़ा है। सितंबर 2022 में होंडा ने 2,98,399 यूनिट्स बेचे थे, जबकि हीरो की बिक्री 2,69,486 यूनिट्स रही थी। हालांकि, वित्त वर्ष 2025 में हीरो अब भी होंडा से कुल रिटेल बिक्री में आगे है।
सालाना आंकड़े में हीरो ने बनाई है बढ़त
1 अप्रैल से 5 अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, हीरो मोटोकॉर्प ने 24,52,502 यूनिट्स बेचीं, जबकि होंडा ने 22,73,423 यूनिट्स बेचीं, जिससे हीरो को 1,79,079 यूनिट्स की बढ़त है। हीरो, जो अपनी 100cc मोटरसाइकिलों की मजबूत डिमांड के चलते हमेशा से बिक्री में आगे रहा है, अब पहली बार दबाव का सामना कर रहा है। सितंबर 2024 में उसकी बिक्री पिछले दो सालों में सबसे कम रही। माना जा रहा है कि कंपनी ने सितंबर में अपने डीलर स्टॉक को संतुलित करने के लिए बिक्री धीमी रखी।
9 महीने में हीरो और होंडा के बीच अंतर घटा
- भारत के सबसे बड़े टू-व्हीलर निर्माताओं के बीच बिक्री का अंतर तेजी से घट रहा है। 2022 में हीरो और होंडा के बीच यह अंतर 1.16 मिलियन यूनिट्स का था, जो 2023 में बढ़कर 1.38 मिलियन हो गया। हालांकि, 2024 के पहले 9 महीने और अक्टूबर के शुरुआती पांच दिनों के बाद यह अंतर घटकर 3,85,879 यूनिट्स रह गया है।
- हालांकि, हीरो अभी भी वित्त वर्ष 2025 में होलसेल (डीलरों को भेजी गई यूनिट्स) में आगे है। अप्रैल से अगस्त 2024 के बीच SIAM के आंकड़ों और सितंबर के लिए कंपनी के डेटा के अनुसार, हीरो ने 29,40,666 यूनिट्स की आपूर्ति की, जबकि होंडा ने 28,81,419 यूनिट्स, जिससे हीरो को 59,247 यूनिट्स की बढ़त मिली।
क्या हीरो त्योहारी सीजन में वापसी करेगा?
अभी तक इस प्रतिस्पर्धा का आखिरी नजीता सामने नहीं आया है। अक्टूबर और नवंबर के त्योहारी सीजन में हीरो अपनी बिक्री में तेजी लाने के लिए बड़े मार्केटिंग कोशिश कर सकता है। TVS और बजाज ऑटो जैसी कंपनियों से भी कड़ी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है।
(मंजू कुमारी)