Honda Bikes Update:होंडा मोटर्स इंडिया ने नए साल से पहले अपने दो प्रमुख कम्यूटर बाइक मॉडलों यूनिकॉर्न 160 और SP160 को अपडेट किया है, जिसमें नई सुविधाओं और OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बदलाव किए गए हैं। इन मोटरसाइकिलों की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। आइए, प्रमुख बदलावों पर डालते हैं एक नजर...

Honda Unicorn 160 अपडेट्स

  • होंडा यूनिकॉर्न 160, जो पिछले दो दशकों से भारतीय बाजार में लोकप्रिय है, अब एक नए अपडेट के साथ पेश किया गया है। इसके इंजन में OBD2B अनुपालन को ध्यान में रखते हुए बदलाव किया गया है, जिससे यह अधिक पर्यावरण-अनुकूल बन गई है। इसकी नई कीमत ₹1.19 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली), जिसमें पिछले मॉडल के मुकाबले ₹7,000 की वृद्धि हुई है।
  • मुख्य बदलावों में OBD2B-अनुपालन इंजन है, नई यूनिकॉर्न में 162.71cc इंजन है जो 13hp पावर और 15Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। इंजन में कोई बड़ा यांत्रिक बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन यह अब सख्त उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है। नई LED हेडलाइट और अधिक प्रभावी है, जो रात्रि में बेहतर रोशनी प्रदान करती है।
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: यूनिकॉर्न 160 में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जोड़ा गया है, जिसमें गियर पोजिशन इंडिकेटर भी शामिल है। साथ ही, USB-C चार्जिंग पोर्ट स्मार्टफोन चार्ज करने के लिए शानदार सुविधा है। अब यह बाइक पांच रंगों में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें...125सीसी सेगमेंट में हीरो और टीवीएस की कौनसी बाइक बेस्ट, जानें परफॉर्मेंस कम्पेरिजन 

Honda SP160 अपडेट्स

  • होंडा ने अपनी दूसरी प्रमुख बाइक SP160 को भी अपडेट किया है, जिसमें OBD2B अनुपालन, नया TFT डिस्प्ले और USB-C चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इसकी नई कीमतें सिंगल डिस्क वेरिएंट के लिए ₹1,21,951 (₹3,000 की वृद्धि) और डबल डिस्क वेरिएंट के लिए ₹1,27,956 (₹4,605 की वृद्धि) है। 
  • मुख्य बदलावों में OBD2B-अनुपालन के तहत 162.71cc इंजन मिलेगा, जो 13.2hp पावर और 14.8Nm टॉर्क उत्पन्न करता है। पुराने मॉडल से पावर और टॉर्क में मामूली बदलाव किया गया है। SP160 में अब एक नया 4.2-इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह डिस्प्ले स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और राइडिंग जानकारी को प्रदर्शित करने में मदद करता है।
  • USB-C चार्जिंग पोर्ट के जरिए राइडर अब अपने स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। SP160 को अब चार आकर्षक रंगों में पेश किया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

ये भी पढ़ें...हुंडई क्रेटा ईवी अगले महीने 17 जनवरी को होगी लॉन्च, जानें किसमें क्या होगा खास? 

होंडा ने यूनिकॉर्न 160 और SP160 को अपडेट कर इन्हें OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप बनाया है। दोनों बाइक्स अब आधुनिक सुविधाओं के साथ बाजार में उपलब्ध हैं, जिनमें नया डिजिटल डिस्प्ले, USB-C चार्जिंग पोर्ट और बेहतर हेडलाइट्स शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)