Hyundai India discounts: देश की लीडिंग कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai India) ने नए साल की शुरुआत में अपनी 2023 रेंज की कारों पर भारी डिस्काउंट का ऐलान किया है। कुछ चुनिंदा मॉडल्स पर 15 जनवरी तक ग्राहकों को 2 लाख रुपए तक का बेनिफिट दिया जा रहा है। ग्राहकों 15 जनवरी 2024 तक ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और सरकारी स्कीम शामिल हैं। इस अद्भुत ऑफर्स के साथ हुंडई ने ग्राहकों को खासतर से बजट फ्रेंडली और एक्साइटिंग ऑप्शन्स प्रदान करके उनकी जरूरतों को ध्यान में रखा है।
कंपनी ने अपनी एंट्री-लेवल ग्रैंड i10 निओस से लेकर हाई रेंज की हुंडई ट्यूसॉन जैसे मॉडल्स पर डिस्काउंट और बेनिफिट्स प्रदान करने की बात कही है। ग्राहकों को इस मौके पर अपनी पसंदीदा कार मॉडल चुनने का मौका मिल रहा है। आइए, जानते हैं हुंडई के ऑफर में किस मॉडल पर मिल रही है कितनी छूट...
1) हुंडई ग्रैंड i10 निओस (Hyundai i10 Nios):
बेनिफिट: 48,000 रुपए
इंजन: 1.2-लीटर पेट्रोल, 83 PS पावर
ऑफर्स: कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य
- हुंडई ग्रैंड i10 निओस देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में से एक है।
2) हुंडई ऑरा (Hyundai Aura):
बेनिफिट: 33,000 रुपए
इंजन: 1.2-लीटर पेट्रोल / CNG वेरिएंट्स, 83 PS पावर
ऑफर्स: कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य
- इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है।
3) हुंडई वरना (Hyundai Verna):
बेनिफिट: 55,000 रुपए
ऑफर्स: कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य
4) हुंडई ट्यूसॉन (Hyundai Tucson):
बेनिफिट: 2 लाख रुपए तक
ऑफर्स: कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य
- इसके अलावा कुछ डीलर पुराने मॉडल क्रेटा पर छूट प्रदान कर रहे हैं।
5) हुंडई i20 और और i20N (Hyundai i20):
बेनिफिट: 50 से 60,000 रुपए तक
ऑफर्स: कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य
6) हुंडई वेन्यू और वेन्यू एन लाइन (Hyundai Venue):
बेनिफिट: 30,000 रुपए तक
ऑफर्स: कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य
7) हुंडई अल्कजार (Hyundai Alcazar):
बेनिफिट: 45,000 रुपए तक
ऑफर्स: कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट बेनिफिट और अन्य