Top Diesel Cars: देश में डीजल इंजन वाली कारें एक समय उपभोक्ताओं की पहली पसंद थीं, लेकिन सख्त उत्सर्जन मानदंडों के चलते कई वाहन निर्माताओं ने इन्हें चरणबद्ध तरीके से बंद करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अब भी कुछ विकल्प बाजार में उपलब्ध हैं। वर्तमान में टाटा अल्ट्रोज भारत में सबसे सस्ती डीजल कार है। आइए जानते हैं उपलब्ध प्रमुख डीजल कारों के बारे में... 

1) Tata Altroz
टाटा अल्ट्रोज भारत में सबसे सस्ती डीजल कार है। इसमें 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 90 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।

2) Mahindra Bolero
महिंद्रा बोलेरो एक लोकप्रिय सब-4 मीटर एसयूवी है, जो खासकर ग्रामीण इलाकों में पसंद की जाती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो 76 बीएचपी की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें...इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में इस देश का दबदबा, कुल बिक्री में 80% हिस्सेदारी

3) Kia Sonet
किआ सोनेट एक सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 115 बीएचपी की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह कार 6-स्पीड मैनुअल, IMT और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है।

4) Mahindra Bolero Neo
महिंद्रा बोलेरो नियो, बोलेरो का ही आधुनिक संस्करण है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 100 बीएचपी की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें...किआ के सनरूफ वेरिएंट्स के दीवाने हुए लोग, कुल बिक्री में है इसका 79% योगदान

5) Mahindra XUV 300
महिंद्रा XUV 300 एक सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो किआ सोनेट को कड़ी टक्कर देती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन है, जो 115 बीएचपी की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है।

इन विकल्पों में से अपनी ज़रूरत और बजट के अनुसार आप सही डीजल कार का चुनाव कर सकते हैं।

(मंजू कुमारी)