India Spec MG Cyberster Details Revealed: MG मोटर इंडिया और JSW ने भारतीय बाजार में 'MG साइबरस्टर' इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी हैं। इस कार को 17 जनवरी से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी ऑटो एक्सपो में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार के स्पेसिफिकेशन डिटेल्स को शेयर किया है। कंपनी इसकी बिक्री अपने सब ब्रांड 'एमजी सेलेक्ट' आउटलेट से करेगी। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार महज 3.2 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ लेगी।

ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम मिलेगा
JSW MG द्वारा शेयर की गई डिटेल के मुताबिक, इंडियन-स्पेक MG साइबरस्टर में 77kWh बैटरी पैक मिलेगा> जिसकी मोटाई सिर्फ 110mm होगी। यह दो ऑयल-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आएगी। प्रत्येक एक्सल पर एक मोटर लगाया गया है। ये कम्बाइंड तौर 510hp की पावर और 725Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम मिलेगा। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 580Km होगी। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप, रीजनरेटिव ब्रेकिंग मिलती है।

ये भी पढ़ें... मारुति बना रही स्ट्रॉग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, 35Kmpl तक हो जाएगा कारों का माइलेज

मल्टीपल एयरबैक और ADAS सेफ्टी
कंपनी ने इसकी फोटो भी शेयर की है। यूरोपीय बाजार में ये कार पहले से ही मौजूद है, लेकिन भारत में इसे पहली बार पेश किया जाएगा। खास बात ये है कि इसका डोर बटन दबाते ही महज 5 सेकेंड में ही पूरी तरह खुल जाता है। MG साइबरस्टर को पहली बार 2021 में ग्लोबल पेश किया गया था। इसे 2023 गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में पेश किया गया। 2017 के इलेक्ट्रिक-मोशन कूपे कॉन्सेप्ट के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार में DRLs के साथ स्लीक LED हेडलाइट्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) दिया है।

ये भी पढ़ें... TVS आईक्यूब पर मिल रहा #जस्टफॉरयू डिस्काउंट, इसे बस इतने में खरीदने का मौका

इन-बिल्ट 5G कनेक्टिविटी
इसके डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,533 mm, चौड़ाई 1,912 mm, ऊंचाई 1,328 mm है। इसमें 2,689 mm का व्हीलबेस मिलता है। इसके बैक साइड में तीर के आकार की टेल लाइट्स और डिवाइडेड डिफ्यूजर दिया है। साइबरस्टर के साइड प्रोफाइल में शार्प कट और क्रीज देखने को मिलता हैं, जिसमें 19 से 20 इंच तक के डायमंड-कट एलॉय दिए हैं। इसमें वायरलेस एंड्रायड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी वाला इन्फोटेनमेंट दिया है। इसमें इन-बिल्ट 5G, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीटें और बोस ऑडियो सिस्टम दिया है। 

(मंजू कुमारी)