Jeep Meridian: ऑटोमोबाइल कंपनी जीप ने स्पेशल एडिशन मेरिडियन एक्स लॉन्च कर दिया है। इस एसयूवी के सभी वेरिएंट- लिमिटेड, लिमिटेड (ओ) और ओवरलैंड 50 हजार रुपए की किट पर उपलब्ध हैं। इनमें कुछ स्टाइलिंग अपडेट के साथ-साथ एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स भी मिलते हैं। 

जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट को इस साल के अंत तक लॉन्च करेगी। कंपनी ने मेरिडियन एक्स में ग्रे रूफ और ग्रे एक्सेंट के साथ अलॉय व्हील शामिल किए हैं। साथ ही लिमिटेड (ओ) एडवांस फीचर्स से लैस है। 

Jeep Meridian X में क्या है नया?
मेरिडियन एक्स में ग्रे एक्सेंट के साथ ग्रे रुफ और अलॉय व्हील शामिल हैं। रेगुलर मेरिडियन में साइड मोल्डिंग, पोखर लैंप, प्रोग्रामेबल एम्बिएंट लाइटिंग, सनशेड, एक एयर प्यूरीफायर, प्रीमियम कारपेट मैट, वैकल्पिक रियर-सीट मनोरंजन पैकेज और एक डैशकैम जैसे अतिरिक्त उपकरण मिलेंगे। एंट्री-लेवल लिमिटेड वेरिएंट (केवल मैनुअल, 4x2 फॉर्म में उपलब्ध) को ध्यान में रखते हुए इसकी कीमत 29.49 लाख रुपए है। जीप मेरिडियन एक्स की रेंज 29.99 लाख रुपए से शुरू होती है और 40.33 लाख रुपए तक जाती है।   

जानिए जीप मेरिडियन एक्स का पावरट्रेन
मेरिडियन एक्स में 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन है, जो 170hp और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। वेरिएंट के आधार पर इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या वैकल्पिक 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक से जोड़ा गया है। 

जीप मेरिडियन नए लुक पर काम जारी
जीप मेरिडियन को इस साल के अंत तक मिड-लाइफ अपडेट मिलने सकता है। अपग्रेड एसयूवी कुछ दिन पहले टेस्टिंग के दौरान नजर आई थी। इसके स्टाइल में छोटे-मोटे बदलावों की पुष्टि हुई। कॉस्मेटिक चेंज में संभवतः अपडेटेड बंपर और एक एडिटेड ग्रिल शामिल होगी, लेकिन सबसे बड़ा बदलाव ADAS सुइट होगा। जीप की नई एसयूवी लॉन्चिंग के बाद स्कोडा कोडियाक, एमजी ग्लोस्टर और टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देगी।

(मंजू कुमारी)