Kia Carnival: दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने भारत में अपने प्रमुख MPV (मल्टी-पर्पज व्हीकल) की डिलीवरी शुरू कर दी है। क्रिकेटर सुरेश रैना ने गुरुवार (24 अक्टूबर) को 2024 Kia Carnival Limousine कार की पहली डिलीवरी हासिल की। सुरेश रैना को यह लग्जरी कार जयन्ती किआ डीलरशिप द्वारा डिलीवर की गई। Kia Carnival की कीमत अब 63.90 लाख रुपए है। 

सोशल मीडिया पर रैना को मिल रही बधाइयां
डीलरशिप ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने लिखा- "सुरेश रैना को उनकी नई Kia Carnival Limousine के लिए बधाई - आपकी खुद की लग्जरी लाइनर! कार खरीदने के लिए हम पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद। हमें गर्व है कि हमने भारतीय क्रिकेटर को पहली किआ कार्निवल डिलीवर की।" कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी ने भी रैना को कमेंट में बधाई दी।

Kia Carnival Limousine की फीचर्स 

  • 2024 किआ कार्निवल लिमोसिन में 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन से लैस है, जो 193 hp की पावर और 441 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। किआ इस मॉडल के साथ 3 साल की मुफ्त मेंटेनेंस, वारंटी और RSA (रोडसाइड असिस्टेंस) जैसे फायदे भी दे रही है।
  • इसमें कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं, जैसे कि ऑटो LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, LED DRLs, 18-इंच एलॉय व्हील्स, डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ और LED लाइट बार से जुड़े LED टेल लैंप्स।

Kia Carnival के इंटीरियर में क्या खास?  
कार के अंदर 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12-स्पीकर Bose सिस्टम, 11-इंच हेड-अप डिस्प्ले, 12-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 8-वे पावर्ड पैसेंजर सीट, और फ्रंट-रो सीट्स के लिए वेंटिलेशन और हीटिंग जैसी सुविधाएं दी गई हैं। अन्य प्रमुख फीचर्स में शिफ्ट-बाय-वायर, 64-कलर एंबियंट लाइटिंग, रेन सेंसिंग वाइपर्स और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं।

(मंजू कुमारी)