Mahindra XEV 9e: महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV XEV 9e की कीमतों का खुलासा कर दिया है। XEV 9e के तीन वेरिएंट: पैक वन, पैक टू और पैक थ्री होंगे। इनमें से, रेंज के टॉप पैक थ्री की कीमत 30.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, बिना होम चार्जर) तय की गई है।

BE 6 को भी तीन वेरिएंट में बेचा जाएगा। ब्रांड 14 फरवरी को BE 6 पैक थ्री की बुकिंग शुरू करने की योजना बना रहा है, जबकि टेस्ट ड्राइव 14 जनवरी से शुरू होगी। इन नई eSUV की बुकिंग और डिलीवरी फरवरी के अंत से शुरू होगी।

Mahindra XEV 9e की डिजाइन और फीचर्स
माहिंद्रा XEV 9e में नई फ्रंट डिजाइन, महिंद्रा का इलेक्ट्रिक लोगो, लो-सेट हेडलैंप्स, 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, कूपे SUV रूफलाइन और कनेक्टेड टेललैंप्स जैसे आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। अंदर की बात करें तो इसमें सेगमेंट में पहली बार तीन डिजिटल डिस्प्ले, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक ग्लास रूफ, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऑगमेंटेड डिस्प्ले के साथ HUD जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

बैटरी, रेंज और सेफ्टी
यह SUV 79kWh की लंबी रेंज वाली बैटरी के साथ आती है, जो 285bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी दावा की गई रेंज 656 किमी है। फास्ट चार्जिंग के लिए इसे 175kWh DC चार्जर से 20-80% तक चार्ज करने में सिर्फ 20 मिनट लगते हैं। सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग्स, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स, TPMS, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मार्केट में इन कारों से मुकाबला
Mahindra XEV 9e का सीधा मुकाबला BYD Atto 3 से है, लेकिन भविष्य में इसे टाटा हैरियर EV और टाटा सफारी EV से भी टक्कर मिलेगी।