Mahindra BE 6e and XEV 9e electric SUVs Heartcore design: महिंद्रा ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक BE 6e SUV और XEV 9e SUV का टीजर स्केच पेश किया है। इन मॉडलों को खूबसूरत, परफॉर्मेंस और इमोशनल अपील पर फोकस करके डिजाइन किया गया है। BE 6e और XEV 9e में हार्टकोर डिजाइन फिलॉसफी है, जो कार्यक्षमता, लग्जरी और इमोशनल कनेक्शन को जोड़ता है। BE 6e में एरोडायनामिक एलिमेंट के साथ एक एथलेटिक सिल्हूट है, जबकि XEV 9e मॉर्डन रूफ देने वाली एक SUV कूप डिजाइन दिया गया है। इनको 26 नवंबर 2024 को ग्लोबल अनवील किया जाएगा।
एडवांस्ट सेफ्टी स्टैंडर्ड वाला डिजाइन
महिंद्रा ने दावा किया है कि उसने INGLO प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका लक्ष्य सेफ्टी, परफॉर्मेंस और इफिसियंसी को प्राथमिकता देना है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म को आसान, इंटेलिजेंट और अट्रैक्टिव' बताया है। यह ग्लोबल बेंचमार्क को पूरा करने के लिए एडवांस्ट सेफ्टी स्टैंडर्ड और परफॉर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करता है। SUVs के डिजाइन और फीचर्स को दिखाने वाला एक टीजर पहले ही ऑनलाइन आ चुका है।
ये भी पढ़ें... इस कार बेस वैरिएंट हमेशा के लिए बंद, अब खरीदने के लिए इतने रुपए करने होंगे खर्च
ग्राहकों के लिए बनाया हार्टकोर डिजाइन
महिंद्रा के चीफ डिजाइन और क्रिएटिव ऑफिसर प्रताप बोस ने कहा, "हार्टकोर डिजाइन के माध्यम से हम ग्राहकों के साथ एक इमोशनल अटैचमेंट बना रहे हैं।" 26 नवंबर को पेश होने वाली इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में इनोवेशन के लिए महिंद्रा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके अपडेट को इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक सहित महिंद्रा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें... इस इलेक्ट्रिक SUV में 7 सीट और सेफ्टी के लिए 10 एयरबैग मिलेंगे; सिंगल चार्ज पर 620Km रेंज
INGLO प्लेटफॉर्म पर तैयारी होगी
INGLO प्लेटफॉर्म दो अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV को सपोर्ट करेगा। लग्जरी कार पसंद करने वालों के लिए XEV 9e एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV है। वहीं, स्पोर्टी ड्राइव चाहने वालों के लिए BE 6e बेस्ट मॉडल रहेगा। नए मॉडल का उद्देश्य भारत में इलेक्ट्रिक SUV की बढ़ती मांग को पूरा करना है। महिंद्रा ने अपने अनलिमिट इंडिया इवेंट में इन व्हीकल को पेश करने की योजना बनाई है।
(मंजू कुमारी)