Mahindra XEV 9e: महिंद्रा ने अपनी नई XEV 9e इलेक्ट्रिक कूपे-SUV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह XUV700 पर बेस्ड है और इसकी कीमत 21.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू है। इसे कंपनी ने BE 6e के साथ पेश किया है। XEV 9e तीन वेरिएंट्स- पैक 1, पैक 2, और पैक 3 में उपलब्ध होगी। हालांकि, फिलहाल केवल पैक 1 के प्राइस सामने आए हैं, जिसमें चार्जर और इंस्टॉलेशन शामिल नहीं है।
 
आधुनिक डिजाइन: नया स्टाइल स्टेटमेंट

  • महिंद्रा XEV 9e की बुकिंग जनवरी 2025 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होगी। इसके बाद डिलीवरी फरवरी 2025 के अंत या मार्च की शुरुआत में शुरू की जाएगी। 
  • महिंद्रा XEV 9e का डिजाइन बिल्कुल नई सोच के साथ तैयार किया गया है। इसे न केवल मॉडर्न लुक दिया गया है, बल्कि यह सड़क पर अलग पहचान बनाएगा। इसके डिज़ाइन एलिमेंट्स में त्रिकोणीय हेडलाइट्स प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ एलईडी डीआरएल्स, जो उल्टे एल आकार में शामिल हैं। 
  • फ्रंट एलईडी लाइट बार और नया बंपर डिज़ाइन, ब्लैंक-ऑफ ग्रिल और स्किड प्लेट्स, कनेक्टेड टेललाइट्स और स्पॉइलर, एयरो इन्सर्ट्स के साथ नए अलॉय वील्स इसे न केवल स्पोर्टी लुक देता है बल्कि एयरोडायनामिक परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाता है।

इंटीरियर: लग्जरी और टेक्नोलॉजी का संगम
महिंद्रा XEV 9e का इंटीरियर नई तकनीक और लग्जरी सुविधाओं के साथ पेश किया गया है। इसमें निम्नलिखित प्रमुख फीचर्स हैं: टू-स्पोक मल्टीफंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील, डैशबोर्ड पर तीन स्क्रीन का सेटअप, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनारॉमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), 1400-वाट हरमन-कार्डन-सोर्स्ड 16-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, नया गियर लीवर और रोटरी डायल शामिल हैं।  

ये भी पढ़ें...महिंद्रा की इस धांसू एसयूवी की बंपर सेल, चार साल में बेच डाली 2 लाख गाड़ियां

XEV 9e पावर और परफॉर्मेंस
महिंद्रा XEV 9e की परफॉर्मेंस इसके दमदार बैटरी और मोटर सेटअप पर आधारित है। 79kWh का बैटरी पैक, सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर, जो 228hp पावर और 656Nm टॉर्क प्रदान करती है। कंपनी ने इसके 656 किमी तक की रेंज का दावा किया है। यह कार 0-100 किमी/घंटा मात्र 6.8 सेकंड में पकड़ लेती है। इसमें 175kW डीसी फास्ट चार्जर मिलेगा, जो बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में 20-80% चार्ज कर देता है।

ये भी पढ़ें...इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नॉनस्टॉप चला पाएंगे, कंपनी दे रही बैटरी स्वैपिंग फीचर

XEV 9e: भारतीय EV बाजार में नया प्रतिद्वंद्वी
महिंद्रा XEV 9e, टाटा नेक्सन EV, MG ZS EV, और Hyundai Kona जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी। इसकी शानदार रेंज, आकर्षक डिजाइन, और उन्नत तकनीक इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अलग पहचान दिलाएगी। महिंद्रा ने इस लॉन्च के साथ न केवल अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो को मजबूत किया है, बल्कि भारतीय ग्राहकों को भविष्य की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाने का अवसर भी दिया है।

(मंजू कुमारी)