Maruti Plant: देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल निर्माता मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हरियाणा में अपने तीसरे प्लांट से वाणिज्यिक उत्पादन की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी कि खरखौदा संयंत्र में आज से कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो गया है। गौरतलब है कि अगस्त 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस प्लांट की आधारशिला रखी थी और अब महज दो साल के भीतर, यहां उत्पादन भी शुरू कर दिया गया है।
हर साल 2.5 लाख यूनिट्स का उत्पादन
मारुति सुजुकी के अनुसार, इस नए प्लांट की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट्स होगी। यहां से उत्पादन शुरू होने वाला पहला मॉडल कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी – Maruti Brezza होगी। इसके साथ ही, मारुति सुजुकी की कुल वार्षिक उत्पादन क्षमता अब 26 लाख यूनिट्स हो जाएगी। इस आंकड़े में कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात की उत्पादन क्षमता भी शामिल है। हरियाणा में यह मारुति सुजुकी का तीसरा प्लांट है, जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता को और मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें...भारत में नई अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, फुल चार्ज पर 150Km की रेंज
वैश्विक बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा
मारुति सुजुकी की कारें भारत में ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी काफी लोकप्रिय हैं। कंपनी ने जिम्नी 5-डोर की सफलता के बाद जापान में अपनी एक और पॉपुलर कार फ्रॉन्क्स का एक्सपोर्ट शुरू कर दिया है। वर्तमान में, फ्रॉन्क्स को 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जा रहा है, जिससे मारुति सुजुकी के वैश्विक विस्तार को और मजबूती मिली है।
ये भी पढ़ें...देश की सबसे सस्ती ई-कार का ब्लैक एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत
भारत की नंबर-1 पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्टर
मारुति सुजुकी भारत की नंबर-1 पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्टर बनी हुई है। कंपनी ने CY 2024 में 100 से अधिक देशों में 3.23 लाख वाहन एक्सपोर्ट किए हैं। भारत के कुल पैसेंजर व्हीकल एक्सपोर्ट में मारुति सुजुकी की हिस्सेदारी 43.5% है। अगस्त 2024 में कंपनी ने जापान को फ्रॉन्क्स का निर्यात शुरू किया और अब तक इस कार ने शानदार प्रदर्शन किया है। मारुति सुजुकी का यह नया प्लांट घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कंपनी की उपस्थिति को और मजबूत करेगा, जिससे भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर को भी नया मुकाम मिलेगा।
(मंजू कुमारी)