Maserati Grecale: मशहूर इतालवी ऑटो मेकर कंपनी मासेराटी ने भारत में अपनी नई एसयूवी ग्रेकाले को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 1.31 करोड़ रुपए रखी गई है। यह एसयूवी 300hp GT, 330hp Modena और 530hp V6 Trofeo वेरिएंट्स में उपलब्ध है। मिड-स्पेक ग्रेकाले मोडेना 5.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। मासेराटी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु में नए डीलरों को जोड़ रही है।
मासेराटी ग्रेकाले GT: पावरट्रेन और फीचर्स
- ग्रेकाले GT में 300hp, 2.0-लीटर, फोर-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन है जो माइल्ड-हाइब्रिड असिस्ट के साथ आता है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सभी चार पहियों को ड्राइव करता है। दावा किया गया है कि यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार 5.6 सेकंड में पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है। इसमें स्टैंडर्ड के रूप में मैकेनिकल डिफरेंशियल दिया गया है।
- बाहरी फीचर्स में 19-इंच व्हील्स, एलईडी हेडलाइट्स, ग्रिल पर क्रोम हाईलाइट्स, ट्विन डुअल-एग्जॉस्ट टिप्स और मेटैलिक पेंट ऑप्शंस शामिल हैं। इंटीरियर में 10-वे पावर्ड फ्रंट सीट्स, डुअल 12-इंच स्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ऑप्शनल हेड-अप डिस्प्ले (HUD), डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम के लिए 8-इंच टच-एनेबल्ड पैनल, 14-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और एल्यूमिनियम पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं। सेफ्टी किट में लेवल 1 ADAS शामिल है।
मासेराटी ग्रेकाले मोडेना: पावरट्रेन और फीचर्स
मिड-स्पेक ग्रेकाले मोडेना में वही 2.0-लीटर इंजन है, लेकिन यह 330hp पॉवर जनरेट करता है, जिससे यह 5.3 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है। अन्य स्पेसिफिकेशंस GT के समान हैं, लेकिन मोडेना में लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल और एडाप्टिव सस्पेंशन भी है। फीचर्स में 20-इंच व्हील्स, ब्लैक हाईलाइट्स, लेदर इंटीरियर्स, हीटिंग फंक्शन के साथ 14-वे एडजस्टेबल स्पोर्ट सीट्स और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।
मासेराटी ग्रेकाले ट्रोफियो: पावरट्रेन और फीचर्स
टॉप-स्पेक ग्रेकाले ट्रोफियो 530hp, 3.0-लीटर V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो इसे 3.8 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने और 285 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक ले जाने में सक्षम बनाता है। रेंज-टॉपर में इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल स्टैंडर्ड के रूप में मिलता है। मोडेना के फीचर्स में जोड़ते हुए ट्रोफियो में 21-इंच व्हील्स, ब्रेक कैलिपर्स पर रेड हाईलाइट्स, स्पोर्टियर फ्रंट और रियर बंपर्स, साइड स्कर्ट्स और कार्बन-फाइबर एलिमेंट्स शामिल हैं।
मासेराटी इंडिया की विस्तार योजनाएं
मासेराटी अपने नेटवर्क को बढ़ाने के लिए दिल्ली और बेंगलुरु में नए डीलरों को जोड़ रही है। दिल्ली शो रूम के उद्घाटन के दौरान कंपनी ग्रानटूरिस्मो ग्रैंड टूरर की कीमतों की भी घोषणा करेगी। वर्तमान में मासेराटी का भारत में केवल एक शो रूम मुंबई में है, इसलिए यह विस्तार और नए मॉडल आने से कंपनी की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा। मासेराटी के ओवरसीज मार्केट्स के प्रमुख, फिलिप क्लेवेरोल ने कहा कि कंपनी कुछ सपोर्ट फंक्शन्स के लिए जर्मनी में स्टेलंटिस का उपयोग करती है, लेकिन वर्तमान में व्यापक सहयोग की कोई योजना नहीं है।
(मंजू कुमारी)