MG Motor: एमजी मोटर इंडिया ने अपनी पहली इंटेलिजेंट CUV, MG विंडसर EV की बुकिंग की शुरुआत की। 3 अक्टूबर 2024 को सुबह 7:30 बजे बुकिंग शुरू होते ही, विंडसर ईवी को ग्राहकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला। 24 घंटे के भीतर कंपनी ने 15,176 यूनिट्स की बुकिंग हासिल की, जिससे यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली पैसेंजर ईवी बन गई। ग्राहक इसे नजदीकी MG डीलरशिप पर या www.mgmotor.co.in पर जाकर 11,000 रुपए में बुक कर सकते हैं।

विंडसर ईवी बुकिंग पर कंपनी ने क्या कहा?
JSW MG मोटर इंडिया के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर सतिंदर सिंह बाजवा ने कहा- "हमारे ग्राहक जिन्होंने MG विंडसर को अपनाया, उनके प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं। केवल एक दिन में 15,176 बुकिंग का मील का पत्थर हासिल करना, MG विंडसर को भारत के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करता है। यह लोकप्रियता बताती है कि भारतीय कार खरीदारों के बीच टिकाऊ और किफायती परिवहन विकल्पों की मांग तेजी से बढ़ रही है।"

MG विंडसर ईवी की खासियतें

  • विंडसर EV में सेडान का आराम और SUV का बड़ा आकार देखने को मिलता है। इसमें एरोडायनामिक डिज़ाइन, बड़ा और खूबसूरत इंटीरियर्स, सुरक्षा, स्मार्ट कनेक्टिविटी और ड्राइविंग आराम जैसे हाई-टेक फीचर्स शामिल हैं। Battery as a Service (BaaS) प्रोग्राम के तहत, इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये + 3.5 रुपये/किमी* है। इसे सीधे खरीदने का विकल्प भी उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 13,49,800 रुपए से शुरू होती है।
  • MG विंडसर में 38 kWh की IP67 सर्टिफाइड Li-ion बैटरी है, जो चार ड्राइविंग मोड (इको+, इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) के साथ आती है। यह 100KW (136ps) पावर और 200Nm टॉर्क प्रदान करती है, और एक बार चार्ज करने पर 332** किमी की ARAI प्रमाणित रेंज देती है। यह CUV तीन वेरिएंट्स - एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है, और इसे चार रंगों- स्टारबर्स्ट ब्लैक, पर्ल व्हाइट, क्ले बेज और फ़िरोज़ा ग्रीन में पेश किया गया है।

 
विंडसर ईवी में मिलेगी लाइफ टाइम बैटरी वारंटी
इसके अलावा, विंडसर के पहले मालिक को लाइफ टाइम बैटरी वारंटी, MG ऐप पर eHUB के माध्यम से एक साल तक फ्री चार्जिंग, और 3 साल/45,000 किमी*** के बाद 60% बायबैक का भरोसा दिया जाएगा। MG ई-शील्ड पैकेज भी शामिल है, जिसमें 3-3-3 योजना (3 साल की असीमित किमी वारंटी, 3 साल का RSA कवरेज, 3 लेबर-फ्री सर्विस) शामिल है।

(मंजू कुमारी)