Logo
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर ईवी ने ग्राहकों को खींचने के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने ‘PURE Perfect 10’ प्रोग्राम को पेश किया है।

PURE EV Unveils Perfect 10 Referral Programme: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी प्योर ईवी (Pure EV) ने ग्राहकों को खींचने के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। कंपनी ने ‘PURE Perfect 10’ प्रोग्राम को पेश किया है। इस प्रोग्राम के तहत कस्टमर को कैशबैक रिवॉर्ड मिलेगा। कंपनी ने फेस्टिव सीजन देखते हुए ये प्रोग्राम जारी किया है। इसमें शिवरात्रि, होली, उगादी और रमजान ईद शामिल हैं। इस ऑफर का फायदा मौजूदा ग्राहकों के साथ दूसरे कस्टमर्स को भी मिलेगा।

31 मार्च तक मिलेगा बेनिफिट
कंपनी इस एक्सक्लूसिव पहल के तहत कस्टमर को ईवी एडॉप्टेशन के लिए प्रेरित करना है। प्योर ईवी इस प्रोग्राम के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए प्रेरित करना चाहती है। कंपनी ने बताया कि ये प्रोग्राम सभी मौजूदा प्योर EV कस्टमर्स के लिए है। जो लोग प्योर EV के इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें भी इसका फायदा मिलेगा। इस प्रोग्राम का बेनेफिट 31 मार्च, 2025 तक ही व्हीकल खरीदने पर मिलेगा।

ये भी पढ़ें... भारत में नई अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च, फुल चार्ज पर 150Km की रेंज

ग्राहकों को ₹40000 का कैशबैक
इस स्कीम के तहत, कस्टमर्स 40000 रुपए तक कैशबैक रिवॉर्ड अर्न कर सकते हैं। आपके दोस्तों और फैमिली को प्योर EV का रेफर करने पर इस प्रोग्राम के तहत ग्राहकों को ये कैशबैक का ऑफर मिलेगा। प्योर EV के सभी मौजूदा और नए ग्राहकों को उनके रजिस्टर्ड वॉट्सऐप नंबर (रिकॉर्ड के अनुसार) के माध्यम से 10 यूनिक रेफरल कोड प्राप्त होंगे। रेफरर को प्रत्येक सफल रेफरेंस के लिए 4,000 रुपए का कैशबैक वाउचर मिलेगा। जिसके इसकी खरीदारी होगी। वहीं, अधिकतम 10 नए खरीदार को इसका फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें... देश की सबसे सस्ती ई-कार का ब्लैक एडिशन लॉन्च, जानिए कितनी रखी कीमत

कैशबैक वाउचर से कई फायदे
रेफरल के माध्यम से अर्जित कैशबैक वाउचर का उपयोग फ्यूचर की सर्विस और स्पेयर पार्ट्स की आवश्यकताओं के लिए किया जा सकता है। ग्राहक इनका उपयोग अपग्रेड, व्हीकल एक्सचेंज और बैटरी एक्सचेंज ऑफर के लिए भी कर सकते हैं, या रिफरेंस्ड फ्रेंड या फैमिली मेंबर्स की प्योर EV खरीद पर सीधे कैश छूट का लाभ उठा सकते हैं। इस पहल पर कंपनी के को-फाउंडर और CEO रोहित वडेरा ने कहा कि हम जो कुछ भी करते हैं उसके केंद्र में हमारे ग्राहक हैं। हम इस विशेष रेफरल प्रोग्राम के साथ उनके उत्सव समारोहों में और अधिक खुशी जोड़ना चाहते हैं।

(मंजू कुमारी)

jindal steel jindal logo
5379487