Renault Electric Motorcycle Launch: 2024 पेरिस मोटर शो में रेनो ने 4 ई-टेक इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है। उसकी लिस्ट में हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर नाम की एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी शामिल रही। रेनो द्वारा पेश यह एक इलेक्ट्रिक स्क्रैम्बलर-स्टाइल मोटरसाइकिल है, जिसे 23,340 यूरो से शुरू किया जा सकता है। ये लगभग 21.20 लाख रुपए के बराबर है। इसकी कीमत काफी ज्यादा है, लेकिन यह एक हैंडमेट प्रोडक्ट है जिसका प्रोडक्शन भी सीमित रहेगा। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 110Km तक है।

दो वैरिएंट में खरीद पाएंगे इलेक्ट्रिक बाइक
रेनो हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर के दो वैरिएंट में पेश किया गया है, इसमें स्टैंडर्ड और 50 वर्जन शामिल हैं। जहां तक ​​कीमत की बात है, 50 वर्जन की कीमत EUR 23,450 (21.20 लाख रुपए) से शुरू होती है। इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा तक है। वहीं, स्टैंडर्ड हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर 99 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक जा सकती है। इसकी कीमत EUR 24,950 है। इस वर्जन के लिए A1 लाइसेंस या B196 कार ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

लिमिटेड एडिशन वाली इलेक्ट्रिक बाइक
इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के डिजाइन की तो ये एक आकर्षक नियो-रेट्रो स्क्रैम्बलर लुक के साथ आती है। ये एक लिमिडेट एडिशन व्हीकल है। इसमें इंटीग्रेडेट LED DRLs के साथ एक छोटी LED हेडलाइट यूनिट, एक सिंगल-पीस रिब्ड डिजाइन असली लेदर सीट, गोलाकार बार-एंड मिरर के साथ एक वाइड हैंडलबार, एक ट्रेडिशन फ्यूल टैंक जैसा डिजाइन जिसके नीचे बैटरी को फिक्स किया गया है।

सिंगल चार्ज पर 110Km तक की रेंज
मोटरसाइकिल को पावर देने वाला 4.8 kWh का बैटरी पैक दिया है, जो व्हील हब में रखी गई एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 10 bhp की पीक पावर और 280 Nm का पीक टॉर्क देने के लिए रेट की गई है। फुल चार्ज होने के बाद इसकी रेंज 110Km है। इसका कुल सिस्टम कर्ब वजन 137Kg है।

सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक सेटअप मिलेगा
रेनो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल WP से USD टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, EMC से एक रियर मोनो-शॉक यूनिट और Heidenau से स्क्रैम्बलर-टाइप नॉबी टायर के साथ लिपटे 17-इंच एल्यूमीनियम वायर-स्पोक व्हील्स के साथ आती है। 320mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क ब्रेक सेटअप दिया है। हेरिटेज स्पिरिट स्क्रैम्बलर एक हैंडमेड और लिमिटेड प्रोडक्शन वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। कंपनी ने इसके प्री-ऑर्डर लेना शुरू कर दिए हैं। इसकी डिलीवरी 2025 से शुरू होगी।

(मंजू कुमारी)