Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड ने एक नया 'बॉर्डरलेस वारंटी प्रोग्राम' शुरू किया है, जो उन सभी मोटरसाइकिलों को कवर करता है जो मौजूदा वक्त में वारंटी के अंदर आती हैं। यह प्रोग्राम 70 से अधिक देशों के 2,605 शहरों में लागू है, जिसमें भारत भी शामिल है। बता दें कि कंपनी 12 अगस्त को अपडेटेड क्लासिक 350 लॉन्च करने जा रही है।

किन्हें मिलेगा वारंटी प्रोग्राम का फायदा? 
कंपनी की ये पहल उन राइडर्स की मदद करने के लिए है जो देशों के बीच यात्रा करते हैं, जिससे वे अपने देश से बाहर होने पर भी वारंटी का दावा कर सकें। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि यह प्रोग्राम केवल उन्हीं नई मोटरसाइकिलों पर लागू होता है जो ऑफिशियली रॉयल एनफील्ड डीलरशिप के जरिए खरीदी गई हैं। जो अभी भी वारंटी के अंदर आती हैं और केवल मान्यता प्राप्त रॉयल एनफील्ड सेंटर्स पर सर्विस की गई हैं। यह वारंटी प्रोग्राम उन मोटरसाइकिलों पर लागू नहीं होता है जिन्हें निजी तौर पर अन्य देशों में इंपोर्ट किया गया है।
 
रॉयल एनफील्ड के CMO क्या बोले?
इस प्रोग्राम के लॉन्च पर रॉयल एनफील्ड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा- "रॉयल एनफील्ड में, हम खोज और रोमांच के प्रति अपने जुनून को साझा करने वाले राइडर्स के एक जीवंत वैश्विक समुदाय को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। रॉयल एनफील्ड बॉर्डरलेस वारंटी प्रोग्राम की शुरुआत के साथ हमारा उद्देश्य ग्राहकों के अनुभव को रीडिफाइन करना है और दुनियाभर के राइडर्स को अभूतपूर्व समर्थन और आश्वासन प्रदान करना है।"

12 अगस्त को 12 अपडेटेड क्लासिक 350 की लॉन्चिंग
हाल ही में रॉयल एनफील्ड ने 2.39 लाख रुपए (एक्स-शोरूम चेन्नई) में गुएरिला 450 लॉन्च की है। इसे 452cc लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा चलाया जाता है, जो हिमालयन में भी मिलता है। गुएरिला 450 में 8,000rpm पर 40hp और 5,500rpm पर 40Nm का पॉवर जनरेट करती है। कंपनी अगस्त की 12 तारीख को अपडेटेड क्लासिक 350 लॉन्च करेगी। कंपनी के इस साल के अंत में इंटरसेप्टर बियर 650 लॉन्च करने की भी उम्मीद है।

(मंजू कुमारी)