New Bike: महिंद्रा ग्रुप की सहयोगी कंपनी क्लासिक लीजेंड्स 15 अगस्त को अपनी बीएसए गोल्ड स्टार बाइक भारत में लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि यह भारत में रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को कड़ी टक्कर देगी। हाल ही में बाइक बनाने वाली कंपनी ने अपनी आगामी बाइक का टीज़र जारी किया है। बीएसए गोल्ड स्टार एक रेट्रो स्टाइल वाला रोडस्टर है। यह बाइक पहले ही इंटरनेशनल मार्केट में धूम मचा रही है। पिछले कुछ महीनों से इसे टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर देखा गया।

बाइक का डिजाइन होगा ऐतिहासिक?

  • कंपनी ने पुरानी ब्रिटिश मोटरसाइकिल मार्की को फिर से तैयार किया है। आगामी गोल्ड स्टार का डिज़ाइन 50 और 60 के दशक के मूल बीएसए गोल्ड स्टार से प्रेरित है। ऐसे में इसके बहुत सारे क्रोम हिस्से, एक गोल हेडलैम्प, आंसू-बूंद के आकार का टैंक, एक सपाट सीट और तार स्पोक वाले व्हील शामिल हैं। 
  •  दूसरी ओर, बाइक में मॉडर्न टच भी बरकरार रखा गया है। जैसे- ट्यूबलर स्टील डुअल क्रैडल फ्रेम, 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और 5-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं। ब्रेक सेटअप में दोनों सिरों पर डुअल-चैनल एबीएस से लैस डिस्क ब्रेक हैं।

जानिए कितनी पॉवरफुल है बीएसए गोल्ड स्टार?

  •  गोल्ड स्टार बाइक 652cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन पर दौड़ती है, जो 45 BHP और 55 Nm पॉवर जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बीएसए में 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 255 मिमी रियर डिस्क मिलेगा। नए बीएसए गोल्ड स्टार 650 की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर और वजन 213 किलोग्राम होगा।
  • बीएसए क्लासिक लीजेंड्स सेगमेंट के तहत भारतीय बाजार में फिर से प्रवेश करने वाला तीसरा क्लासिक बाइक ब्रांड होगा। खास बात है कि गोल्ड स्टार 650 इंडियन मार्केट में इकलौती 650 सीसी सिंगल-सिलेंडर मोटरसाइकिल होगी। लॉन्च होने पर इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा। 

(मंजू कुमारी)