Royal Enfield Shotgun 650 Icon Edition Sold Out: रॉयल एनफील्ड ने शॉटगन 650 का स्पेशल आइकॉन एडिशन की सभी यूनिट सोल्ड आउट कर दी हैं। इसे यूएस-बेस्ड कस्टम मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चर ICON मोटोस्पोर्ट्स के सहयोग से तैयार किया गया है। यह लिमिटेड एडिशन स्पेशल एलिमेंट के साथ आता है। खास बात ये है कि इस मोटरसाइकिल की दुनियाभर में सिर्फ 100 यूनिट ही बेची जाएंगी। इसमें से भारत में सिर्फ 25 यूनिट बेची जानी थी। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.25 लाख रुपए है। ये स्टैंडर्ड मॉडल से लगभग 65,000 रुपए महंगी है। 

6 फरवरी से शुरू हुई थी बुकिंग
भारतीय ग्राहकों के लिए इसका रजिस्ट्रेशन 6 फरवरी 2025 से RE ऐप पर शुरू हुआ था। अब खबर आ रही है कि इसकी सभी तय यूनिट को ग्राहकों ने बुक कर लिया है। लिमिटेड शॉटगन 650 आइकॉन एडिशन की पेशकश ग्लोबल ड्रॉप के जरिए उपलब्ध कराई जाएगी। देश के बाहर APAC, यूरोप और अमेरिका के राइडर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए साइनअप कर सकते हैं। इसकी खास बनाने के लिए हर रीजन को सिर्फ 25 यूनिट ही दी जाएंगी।

ये भी पढ़ें... बुकिंग शुरू होने से पहले ही BE 6 और XEV 9e का कमाल, पिछले महीने बिक गईं 1837 यूनिट

648cc का दमदार इंजन
इस मोटरसाइकिल में 648cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 47bhp की पावर और 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। इसका वजन 240kg है। इसमें बेहतरीन स्टेबिलिटी देखने को मिलती है। शॉटगन 650 आइकॉन एडिशन में वही मजबूत और स्मूद परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी, जो इसे सिटी राइड और लॉन्ग हाईवे टूरिंग दोनों के लिए शानदार बनाती है। लिमिटेड शॉटगन 650 में रेस-इन्सपायर ग्राफिक्स की ट्रिपल-टोन पेंट स्कीम देखने को मिलती है।

ये भी पढ़ें... आज बुक की ये SUV तो 1.5 साल मिलेगी डिलीवरी, यहां देख लो सभी ट्रिम का वेटिंग पीरियड

ग्राहकों को जैकेट फ्री मिलेगी
इसके हाइलाइटिंग कस्टम एलिमेंट गोल्ड कंट्रास्ट कट रिम्स, ब्लू शॉक स्प्रिंग्स और एक इंटीग्रेटेड लोगो वाली रेड सीट शामिल है। इसके बार-एंड मिरर डिजाइन को पूरा करते हैं, जो इसे अग्रेसिव बनाने का काम करते हैं। रॉयल एनफील्ड का कहना है कि स्पेशल एडिशन का उसकी ग्लोबल कस्टम मोटरसाइकिल का संस्कृति से गहरा संबंध है। इस डील को और भी बेहतर बनाने के लिए शॉटगन 650 लिमिटेड एडिशन के हर मालिक को ICON द्वारा डिजाइन किया गया एक एक्सक्लूसिव स्लैबटाउन इंटरसेप्ट RE जैकेट भी मिलेगा, जिसमें चमड़े की एप्लीक और कढ़ाई के साथ साबर और टेक्सटाइल का संयोजन किया गया है।

(मंजू कुमारी)