Electric Scooter: बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता Simple Energy ने अपने Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर को जेनरेशन 1.5 वर्जन के साथ अपडेट किया है। खास बात यह है कि अपग्रेड के बावजूद कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है, और यह पहले की तरह ही ₹1.5 लाख (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) में उपलब्ध है।

सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर
सिंपल वन जेन 1.5 की प्रमाणित IDC रेंज 248 किमी है, जो इसे भारत का सबसे लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है। कंपनी के मुताबिक, यह रेंज पहले के 212 किमी मॉडल से ज्यादा है। 

स्पीड और परफॉर्मेंस
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.77 सेकंड में पकड़ सकता है। इसमें पार्क असिस्ट फीचर दिया गया है, जो आगे और पीछे दोनों दिशाओं में मूवमेंट की सुविधा देता है। इसके अलावा, 30 लीटर से ज्यादा की अंडर-सीट स्टोरेज दी गई है, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें...इस साल लॉन्च होंगी ये 4 दमदार SUV, इसमें मारुति का भी एक मॉडल; EV भी शामिल

फीचर्स और टेक्नोलॉजी
रेंज बढ़ाने के अलावा, जेनरेशन 1.5 में कई सॉफ्टवेयर सुधार किए गए हैं, जिनमें ऐप इंटीग्रेशन, नेविगेशन, अपडेटेड राइड मोड्स, पार्क असिस्ट, OTA अपडेट, रीजनरेटिव ब्रेकिंग, ट्रिप हिस्ट्री, स्टैटिस्टिक्स, कस्टमाइजेबल डैश थीम, फाइंड माई व्हीकल फीचर, ऑटो-ब्राइटनेस और साउंड ट्यूनिंग जैसे एडवांस फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, रैपिड ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और USB चार्जिंग पोर्ट भी दिए गए हैं।

कीमत और उपलब्धता
सिंपल वन जेन 1.5 अब कंपनी की डीलरशिप पर उपलब्ध है। जेन 1 मॉडल के मालिक भी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए अपग्रेड कर सकते हैं। इसमें 750W का चार्जर भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें...नई जनरेशन टाटा नेक्सन में क्या होगा खास? जानें लॉन्च डेट, प्राइस लेकर सबकुछ

विस्तार योजना
सिंपल एनर्जी के वर्तमान में बेंगलुरु, गोवा, पुणे, विजयवाड़ा, हैदराबाद, विशाखापट्टनम और कोच्चि में 10 स्टोर्स हैं। कंपनी FY26 तक 150 नए स्टोर्स और 200 सर्विस सेंटर खोलने की योजना बना रही है, जिससे वह 23 राज्यों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।

(मंजू कुमारी)