Upcoming Electric Car: दिग्गज ऑटो मोबाइल कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स आने वाले सालों में पैसेंजर व्हीकल (PV) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) लॉन्च करेगा। इस बीच खबर आई है कि कंपनी वित्त वर्ष 2026 तक चार नई इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। इसमें Curvv.ev, Harrier.ev, Sierra.ev और Avinya EV जैसी कारें शामिल हैं। टाटा मोटर्स की टियागो ईवी, नेक्सन ईवी और पंच ईवी जैसी कारों के ग्राहकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है और इसकी खूब बिक्री हुई है।

अब, इसी को देखते हुए अपनी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और अधिक मुनाफा कमान की सोच से नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने की तैयारी में है। हालांकि, वर्तमान में आने वाली कारों की सटीक लॉन्च डेट की पुष्टि नहीं की गई है लेकिन उम्मीद है कि कंपनी आगामी त्योहारी सीजन में कर्व कूप इलेक्ट्रिक एसयूवी (Curvv.ev) लॉन्च करेगी। दूसरी ओर, हैरियर ईवी (Harrier.ev) को अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके साथ ही आने वाली कुछ वर्षों में Sierra.ev को Acti.ev पर आधारित लॉन्च किया जा सकता है।

Curvv.ev, Harrier.ev, Sierra.ev
टाटा मोटर्स ने हाल ही में खुलासा किया था कि Curvv और Sierra कॉन्सेप्ट ICE के साथ-साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी लाएंगे। ऑल-इलेक्ट्रिक हैरियर की बात करें तो मिड-साइज SUV का ICE डेरिवेटिव पहले से ही बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। दरअसल, Harrier EV एक बेहद री-इंजीनियर्ड ओमेगा प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इसमें ब्रांड के acti.ev आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया जाएगा।

वर्तमान में सटीक पावरट्रेन का विवरण अभी सामने नहीं आए हैं। लेकिन टाटा ने पुष्टि की है कि पंच EV की तरह, Acti.ev आर्किटेक्चर व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) कैप्सिटी को सपोर्ट करेगा। पिछले कुछ सालों में Curvv.ev और Harrier.ev दोनों के टेस्ट म्यूल्स को पहले ही कई मौकों पर देखा जा चुका है। हम अभी भी Sierra EV के बारे में अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह Acti.ev आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।

Avinya EV के कई मॉडल होंगे लॉन्च
ऑटोकार इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के चीफ कॉमर्सियल ऑफिसर विवेक श्रीवत्स ने पुष्टि की है कि अविन्या कोई एक मॉडल नहीं होगा, बल्कि प्रीमियम कारों और एसयूवी का एक नया ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड होगा। ईवी की अविन्या रेंज जगुआर लैंड रोवर (JLR) से प्राप्त मॉड्यूलर EMA आर्किटेक्चर का लाभ उठाएगी, जिससे कार की कीमत को कम करने में मदद मिलेगी।