Tata Nexon EV 45 real world range tested explained: टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में नेक्सन EV 45 शामिल हो चुकी है। इसमें 40.5kWh की तुलना में 45kWh का बैटरी पैक दिया है। कंपनी का कहना है कि नया बैटरी पैक 15% ज्यादा एनर्जी-डेंसिटी वाला है, इसलिए यह 40.5kWh यूनिट जितनी ही जगह लेता है, लेकिन इसका वजन थोड़ा ज्यादा है। इस तरह, इसकी ARAI सर्टिफाइट रेंज 489km है। आप भी नेक्सन EV के इस मॉडल को खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तब आपको पता होना चाहिए कि इसकी रियल रेंज कितनी है।

ये भी पढ़ें... 2 साल में 1 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंच गई ये दमदार SUV, माइलेज भी 30KM

नेक्सन EV 45 की रियल वर्ल्ड रेंज की टेस्टिंग

>> इसकी ARAI सर्टिफाइट रेंज 489km है, जो 40.5kWh यूनिट की तुलना में 24km ज्यादा है। टाटा का कहना है कि नेक्सन EV 45 के लिए रियल-वर्ल्ड C75 साइकिल रेंज लगभग 350 से 370km है। ब्रांड के C75 चक्र को लगभग रियल वर्ल्ड की ड्राइविंग रेंज का प्रतिनिधित्व करने वाला बताया जाता है।

>> रियल वर्ल्ड रेंज की बात करें तो 7.9km/kWh की एवरेज सिटी इफिसियंसी और 7.67km/kWh की एवरेज हाईवे इफिसियंसी हासिल की। इसके चलते फुल चार्ज पर 350Km (सिटी और हाईवे) रेंज प्राप्त हुई। इसकी तुलना में 40.5kWh वर्जन से 273Km की रेंज मिली।

ये भी पढ़ें... इस SUV पर 5 लाख का डिस्काउंट, लेकिन लिमिटेड टाइम के लिए आया ऑफर

>> ये टेस्टिंग ईको मोड में की गई। जहां टॉर्क कुल आउटपुट के लगभग 70% तक सीमित है। इसकी टॉप स्पीड भी सीमित है। रीजन ब्रेकिंग को शहर में लेवल 2 और हाईवे पर लेवल 1 (सबसे कम अग्रेसिव) पर सेट किया गया था।

>> बड़ी बैटरी के साथ, अपडेटेड नेक्सन ईवी 5hp अधिक बनाता है। इसमें एक नया पैनोरमिक सनरूफ है। 10 से 80% से चार्ज होने का समय भी 40.5kWh यूनिट के 56 मिनट के बजाय 48 मिनट रह गया है।

(मंजू कुमारी)