Tata Nexon: टाटा मोटर्स ने अब टाटा नेक्सन के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ ( Panoramic Sunroof) का ऑप्शन उपलब्ध कराया है। यह फीचर पहले सिर्फ सीएनजी मॉडल में लाया गया था, लेकिन अब कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल के टॉप-स्पेक Fearless + PS ट्रिम और सीएनजी के Creative + PS ट्रिम में भी पेश किया है।

पैनोरमिक सनरूफ वाली नेक्सन का प्राइस 

  • नेक्सन पेट्रोल और डीजल के साथ की कीमतें 13.60 से 15.60 लाख रुपए तक हैं, जबकि नेक्सन सीएनजी मॉडल 12.80 से 14.60 लाख रुपए तक में मिल रहा है। दूसरी ओर, वेरिएंट के मुताबिक नेक्सन (पैनोरमिक सनरूफ) के दाम अगल-अलग हैं। Fearless + PS पेट्रोल-MT वेरिएंट (13.60 लाख), पेट्रोल-DCT (14.80 लाख), डीजल-MT (15 लाख) और डीजल-AMT (15.60 लाख) तक मिल रहा है। 
  • यह टॉप-स्पेक Fearless + PS ट्रिम, पेट्रोल-MT, पेट्रोल-DCT, डीजल-MT, और डीजल-AMT सभी विकल्पों में उपलब्ध है। इन वेरिएंट्स में पैनोरमिक सनरूफ के साथ 8-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम भी मिलता है और यह Fearless DT ट्रिम से करीब 1.3 लाख रुपए महंगा है, जिसमें यह फीचर नहीं है। 

Tata Nexon की अन्य एसयूवी से तुलना
महिंद्रा की XUV 3OO में भी पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, जो इसके टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L ट्रिम्स (₹12.49 लाख - ₹15.49 लाख) में आता है। नेक्सन के वेरिएंट्स की कीमत वेरिएंट के आधार पर XUV 3OO से 11 हजार से 1.11 लाख रुपए तक ज्यादा है। इसके अलावा Nexon Pure S ट्रिम में स्टैंडर्ड सनरूफ ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू होती है।

Nexon CNG पैनोरमिक सनरूफ का प्राइस

  • टाटा नेक्सन के सीएमजी वेरिएंट की कीमतें वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग हैं। Creative + PS की कीमतें 12.80 लाख रुपए, Creative + PS DT के दाम 13 लाख रुपए और Fearless + PS DT का प्राइस 14.60 लाख रुपए है। (सभी कीमतें एक्स-शोरूम, इंडिया)
  • नेक्सन सीएनजी को पैनोरमिक सनरूफ के साथ एक महीने पहले लॉन्च किया गया था। तब ये सिर्फ Fearless+S ट्रिम में ही उपलब्ध था। अब यह फीचर 1.8 लाख रुपए कम कीमत में Creative+PS और Creative+PS DT ट्रिम्स में भी उपलब्ध है। अभी Nexon इकलौती कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जो सीएनजी के साथ पैनोरमिक सनरूफ ऑफर कर रही है।

(मंजू कुमारी)