TVS Ntorq: टीवीएस मोटर ने अपने Ntorq 125 और टीवीएस एनटॉर्क Race XP को नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। टीवीएस एनटॉर्क 125 जहां युवाओं का आकर्षित करत है, वहीं Race XP को हाई परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। आइए इस स्कूटर के नए कलर वेरिएंट और इसके खासियतों के साथ-साथ कीमत पर एक नजर डालते हैं।
TVS Ntorq: नया कलर जीत लेगा दिल
जहां एक तरफ स्टैंडर्ड- TVS Ntorq 125 तीन कलर वेरिएंट- Turquoise, Harlequin Blue और Nardo Grey में आता है। वहीं दूसरी तरफ, TVS Ntorq Race XP मॉडल को नए मैट ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया है, जो मैट और ग्लॉसी पियानो ब्लैक से लेकर ब्लैक पर कई टेक्सचर को जोड़ता है। इस कलर में यह स्कूटर काफी स्टाइलिश दिख रहा है।
TVS Ntorq: पावरट्रेन
टीवीएस एनटॉर्क 125 रेंज में 124.8cc, तीन-वाल्व इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 9.5PS पावर और 10.6Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल डिस्प्ले, डुअल राइड मोड और सिग्नेचर LED हेडलैंप जैसे अन्य फीचर्स भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: Tata Curvv EV और MG ZS EV में से कौन से सबसे ज्यादा शानदार?
दूसरी तरफ, TVS Ntorq Race XP में भी 124.8cc इंजन है, जो 10.2PS और 10.9Nm आउटपुट देता है। यह सेगमेंट की सबसे पावरफुल स्कूटर है।
TVS Ntorq: नए कलर वेरिएंट की क्या है कीमत?
TVS Ntorq 125 की शुरुआती कीमत 86,871 रुपए (एक्स-शोरूम) और TVS Ntorq Race XP की शुरुआती कीमत 97,501 रुपए (एक्स-शोरूम) है। नए वेरिएंट पूरे भारत में ऑफिसियल TVS डीलरशिप पर उपलब्ध हैं।